Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी चल रही है. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है. कांग्रेस के फैसले पर सियासत जमकर हो रही है. बीजेपी के साथ साधु-संत भी कांग्रेस पर आक्रामक हैं. कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के रामलला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता अस्वीकार करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने निशाना साधा है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता नहीं बनेंगे राम मंदिर उद्घाटन का हिस्सा
बता दें कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी कर कहा है कि पिछले महीने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण मिला था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी और नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी अयोध्या के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निमंत्रण श्रीराम जन्मभूमित तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से दिया गया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने क्या कह दी बड़ी बात
अब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को फैसला करना है कि राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं या नहीं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भगवान राम के अस्तित्व को नकारा है. राज्य के लोग कांग्रेस का चरित्र जानते हैं. उन्होंने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बीजेपी का नहीं है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अदालत से राम मंदिर के पक्ष में फैसला लटकाने का काम किया. उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बीजेपी का नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों का है. कांग्रेस ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे कार्यक्रम को बीजेपी का बताया है.