UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का प्रभावी मतदाता सम्मेलन शुरू, जानें कब आएगी प्रत्याशियों की लिस्ट
UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी रोजाना बरेली में प्रभावी मतदाता सम्मेलन कर रही है, जिसमें सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और बीजेपी के सभी कार्यकर्ता प्रभावी मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई है.
![UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का प्रभावी मतदाता सम्मेलन शुरू, जानें कब आएगी प्रत्याशियों की लिस्ट BJP Campaign Prabhavi Matdata Sammelan for UP Nikay Chunav 2023 Check BJP candidate List Date ANN UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का प्रभावी मतदाता सम्मेलन शुरू, जानें कब आएगी प्रत्याशियों की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/b314e81b5acc9766623421671bbc73621681406455029708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nikay Chunav 2023: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में इन दिनों टिकट मांगने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है. पार्षद से लेकर मेयर पद के लिए भी बहुत सारे आवेदन आए हुए हैं. वहीं बीजेपी के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोरा का कहना है कि 17 तारीख के बाद टिकट को लेकर सारी जानकारी फाइनल होंगे. उन्होंने कहा कि लखनऊ से पार्षद और मेयर पद के दावेदारों के नामों की घोषणा होगी. वहीं बीजेपी ने लोगों को रिझाने के लिए प्रभावी मतदाता सम्मेलन भी शुरू कर दिए हैं.
बीजपी के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोरा ने बताया कि हम हर वार्ड से 3-3 नाम पार्षद पद के लिए और 3 नाम मेयर पद के लिए लखनऊ भेज रहे हैं. इसके बाद लखनऊ से ही टिकट के दावेदारों की घोषणा होगी. ये पहला मौका होगा जब पार्षदों के नाम की घोषणा भी लखनऊ से होगी. उन्होंने कहा कि बरेली में बहुत विकास हुआ है, जिस वजह से जनता बीजेपी को ही वोट देगी. उन्होंने कहा कि इस बार हमारा लक्ष्य 80 वार्डों में से 60 वार्डो में जितने का है, पिछली बार 37 वार्ड में बीजेपी चुनाव जीती थी.
ब्राह्मण सम्मेलन किया गया
यूपी में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर गली, नुक्कड़ और चौराहे पर चुनाव की चर्चा शुरू हो गई है. बीजेपी रोजाना बरेली में प्रभावी मतदाता सम्मेलन कर रही है, जिसमे केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और बीजेपी के सभी कार्यकर्ता प्रभावी मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई है. बरेली में जिस दिन से चुनाव की घोषणा हुई है, उसी दिन से प्रभावी मतदाता सम्मेलन हो रहे हैं. आज (13 अप्रैल) बीजेपी नेता अनिल शर्मा ने प्रभावी मतदाता सम्मेलन के जरिए ब्राह्मण सम्मेलन किया.
प्रभावी मतदाता सम्मेलन में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे. मतदाता सम्मेलन में वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, सांसद संतोष गंगवार समेत निवर्तमान मेयर डॉ उमेश गौतम मौजूद रहे. वहीं वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने बहुत काम किया है, इसलिए नगर निगम की चुनाव में जीत होगी. उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोग हमारे साथ है.
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: सपा मेयर उम्मीदवार काजल निषाद का बीजेपी पर तंज, कहा- 'मायके से डोली और ससुराल से उठती है अर्थी'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)