Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश की ज्यादातर बड़ी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं इस बीच बीजेपी हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में पास हुए महिला आरक्षण बिल को लेकर बड़ा दांव खेल सकती है. दरअसल कयास लगाए जा रहे हैं कि 2026 के परिसीमन से पहले ही बीजेपी 33 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देकर अपने विरोधियों के बीच खलबली मचा सकती है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा करने से मौजूदा कई सांसदों के टिकट कटने की उम्मीद है.


फिलहाल महिला अरक्षण बिल पास होने के बाद से ही पश्चिमी यूपी के कई लोकसभा सीटों पर महिला दावेदारों की सक्रियता तेजी से बढ़ गई है. वहीं दूसरी ओर इस बार यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने की दावेदारी ठीक रही बीजेपी ने बूथ स्तर पर नई महिला मतदाताओं को जोड़ने का प्लान बनाया है. जानकारी के अनुसार पश्चिम क्षेत्र की 14 लोकसभा सीटों में चार से पांच सीटों पर महिलाओं को प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना है.


अमरोहा में रेखा नागर की पकड़ तेज


एक अनुमान के अनुसार पश्चिमी यूपी में हापुड़ की जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर अमरोहा लोकसभा सीट पर दावेदारी ठोक सकती हैं. वहीं बुलंदशहर सुरक्षित सीट से राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इसके अलवा बुलंदशहर की जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं. वहीं मुरादाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली पर भी बीजेपी दांव खेल सकती है.


संभल से जयाप्रदा बन सकती हैं उम्मीदवार


इसके अलावा बात की जाए संभल की तो यहां पर 2019 लोकसभा चुनाव में हारने वाली जयाप्रदा को बीजेपी एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान की पत्नी बीते काफी लंबे समय से सक्रिय भूमिका में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही कैराना लोकसभा सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू हुकुम सिंह की बेटी मृगांका अपनी तैयारी पूरी करती दिख रही हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने के मामले में सुनवाई पूरी, 4 अक्टूबर को आएगा फैसला