देहरादून, एबीपी गंगा। पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। उपचुनाव में बीजेपी की चंद्रा पंत ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी अंजू लुंठी को तीन हजार से ज्यादा वोटों से हराया। तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट रहे। वोटों की गिनती शुरू होते ही चंद्रा पंत ने बाकी उम्मीदवारों पर बढ़त बना ली थी। आखिरी 12वें राउंड में भी वो बढ़त बनाए हुए थी। बतादें कि उपचुनाव के लिए 25 नवंबर को वोट डाले गए थे।


चंद्रा पंत की जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है। बीजेपी कार्यकर्ता इस जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं ने हार पर मंथन करने की बात कही है।


दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी हैं चंद्रा
बतादें कि चंद्रा पंत पिथौरागढ़ विधानसभा सीट के पूर्व विधायक और त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे प्रकाश पंत की विधवा हैं। प्रकाश पंत का इस वर्ष जून में कैंसर से निधन हो गया था, जिसके चलते पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ।


प्रकाश पंत की पत्नी ने पहले चुनाव लड़ने से किया था इनकार
दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी शिक्षिका हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए शिक्षा विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त भी मांगा। हालांकि, बीजेपी शुरू से ही उन्हें प्रत्याशी बनाना चाहती थी, लेकिन लगातार चंद्रा पंत चुनाव लड़ने से मना कर रही थी, क्योंकि उससे पहले प्रकाश पंत के भाई भूपेश पंत का नाम दावेदार में सबसे आगे था।