UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की लोक सभा सीट पर भाजपा के टिकिट को लेकर पार्टी में तीन बड़े नेताओं जफर इस्लाम,कुंवर सर्वेश कुमार सिंह और डॉ शेफाली सिंह के नामों पर विचार हो रहा है। तीनों नेता अपने अपने टिकट के लिए पूरी ताकत लगाये हुए हैं. बता दें कि भाजपा की पहली लिस्ट में मुरादाबाद सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्य सभा सांसद जफर इस्लाम को टिकिट देकर चुनावी मैदान में उतारना चाहता है और इसकी वजह यह मानी जा रही है कि यह लोक सभा मुस्लिम बहुल है इसलिए जफर इस्लाम को पहले ही यहां काम करने के लिए मुरादाबाद भेजा गया था और वह पिछले दो तीन सालों से मुरादाबाद लगातार आते रहे हैं और मुस्लिमो में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करते रहे हैं ताकि भाजपा के कोर वोट बैंक के साथ उन्हें मुस्लिमो का साथ मिला तो वह इस सीट पर भाजपा का कमल खिला सकते हैं।
इन तीन नाम पर चर्चा
2014 के लोक सभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर यहां जीत हांसिल करने वाले पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह भी अपने टिकट की मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जहां जफर इस्लाम को केंद्रीय नेतृत्व का करीबी माना जाता है तो वहीं कुंवर सर्वेश सिंह को यूपी के मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है और तीसरा नाम मुरादाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शैफाली सिंह का है और वह भी टिकट की दौड़ में बताई जा रही हैं.
डॉ शेफाली को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का करीबी माना जाता है ऐसे में सूत्र बताते हैं कि इन तीन नामों पर पार्टी में गंभीरता से मंथन हो रहा है। इसके अलावा एक फ़िल्म अभिनेत्री के नाम की भी चर्चा मीडिया जगत में हुई थी लेकिन उसमें कोई सच्चाई नहीं है. भाजपा के अंदर जफर इस्लाम, कुंवर सर्वेश सिंह और डॉ शेफाली सिंह इन तीन नामों पर ही गंभीरता से विचार हो रहा है और जल्द ही पार्टी हाईकमान मुरादाबाद सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देगा. तीनों नेताओं के अपने अपने दावे और अपने अपने समीकरण हैं.
मुस्लिम मतों पर नजर
अगर भाजपा जफर इस्लाम को प्रत्याशी घोषित कर देती है तो भाजपा के परंपरागत वोट के साथ अगर जफर इस्लाम कुछ मुस्लिम वोट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो भाजपा की जीत पक्की हो सकती है लेकिन इस सीट पर कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का पुराना राजनीतिक अनुभव और उनके बेटे के बढ़ापुर से विधायक होने के कारण उनकी दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है.
तीसरा नाम चर्चा में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली सिंह का है जिन्हें महिला प्रत्याशी होने के नाते महिलाओं का वोट मिलने की उम्मीद है इसलिए इन तीन में से ही किसी एक को भाजपा का टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन भाजपा में कभी भी कोई भी चौकाने वाला नाम सामने आ जाता है इसलिए पार्टी किसे टिकट देने वाली यह दावे के साथ कोई नही बता सकता.
UP Politics: यूपी में सोशल इंजीनियरिंग की 'भेंट चढ़े' दो पूर्व डीजीपी, इस लिस्ट से टूटी उम्मीदें