Uttarakhand Rajyasabha Election 2022: उत्तराखंड की एकमात्र राज्यसभा सीट (Rajyasabha Seat) पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) की उम्मीदवार कल्पना सैनी (Kalpana Saini) ने मंगलवार को नामांकन पत्र भर दिया. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान (Manveer Singh Chouhan) ने बताया कि सैनी ने विधानसभा सचिव को अपना नामांकन पत्र सौंपा है. नामांकन के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushakar Singh Dhami), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik), पार्टी मामलोंं के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, हरिद्वार से लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, धामी मंत्रिमंडल के कई मंत्री और सत्ताधारी दल के अनेक विधायक मौजूद रहे.


कल्पना सैनी का राज्यसभा पहुंचना तय


दरअसल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का छह साल का कार्यकाल पांच जुलाई को समाप्त हो रहा है और इस रिक्त हो रही सीट के लिए सैनी ने अपना नामांकन भरा है. विधानसभा में सत्ताधारी बीजेपी के संख्या बल को देखते हुए सैनी का राज्यसभा में पहुंचना तय है. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. विधानसभा में कांग्रेस के 11 सदस्य हैं जबकि दो अन्य निर्दलीय हैं.


Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के प्लिंथ का काम पूरा हुआ, जानिए कैसा होगा मंदिर का गर्भगृह का स्वरूप


लंबे से बीजेपी से जुड़ी हैं कल्पना सैनी
हरिद्वार जिले से संबंध रखने वाली कल्पना सैनी बीजेपी से लंबे समय से जुडी हुई हैं और वर्तमान में प्रदेश की राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं. सैनी के चुनाव जीतने पर वह राज्यसभा में पहुंचने वाली उत्तराखंड की दूसरी महिला होंगी. इससे पहले, दिवंगत मनोरमा डोबरियाल शर्मा 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल कर राज्यसभा पहुंची थीं. 


ये भी पढे़ं- 


Meerut News: शादी को यादगार बनाने के लिए हर्ष फायरिंग करना दुल्हन को पड़ा भारी, अब पुलिस कर रही है तलाश