UP Lok Sabha Election 2024: 'शिवपाल यादव भी इंतजार करें, जल्द ED और CBI उनके पास पहुंचेगी'- BJP सांसद सुब्रत पाठक
UP Election News: कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ये भी कहा कि सपा, बसपा की जब सरकार थी. उसी वक्त माफिया फले- फुले.
Lok Sabha Election 2024: कन्नौज लोकसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. जहाँ इस सीट पर एक तरफ सपा के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रत्याशी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से सांसद सुब्रत पाठक है. लेकिन अब जनसंपर्क के साथ-साथ दोनों में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. जहाँ एक बार फिर सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर बयान देते हुए कहा की शिवपाल यादव भी इंतजार करें. जल्द ईडी और सीबीआई उनके पास भी पहुंच रही और अखिलेश यादव पर तो रिवर फ्रंट घोटाले में रिपोर्ट हुई है. सीबीआई का समन भी उनके पास पहुंच चुका है.
औरैया कन्नौज लोक सभा में इस समय घमासान मचा हुआ है. जहां पर बीजेपी के सुब्रत पाठक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा नामांकन करने के बाद अब जुबानी हमला शुरू हो गया है. जहां आज कन्नौज लोक सभा की बिधूना विधानसभा में अपने कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सुब्रत पाठक द्वारा अखिलेश यादव एवं मायावती कांग्रेस ओवैसी पर जमकर हमला बोला .वही समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव को भी नही छोड़ा.उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के पास एक मुद्दा एक ही है मोदी.
'बसपा, सपा की सरकार में माफिया फले-फूले'
इनके सरकार में आतंकवादियों और अपराधियों को संरक्षण मिलता था. चाहे समाजवादी पार्टी की सरकार रही हो चाहे बसपा की सरकार रही हो. दोनों में माफिया फले-फूले हैं. कुल मिलाकर इनकी सरकार आई थी तो माफिया इनके साथ हो जाता था. माफिया उनके साथ हो जाता था. यही तो होता था मुख्तार अंसारी समाजवादी पार्टी से भी विधायक रहा और बहुजन समाज से भी.अतीक अहमद सपा से भी लड़ा और बहुजन समाज पार्टी से भी दोनों माफियाओं के संरक्षक रहे.
ओवैसी के शहीद वाले बयान को लेकर सुब्रत पाठक ने कहा कि ओवैसी तो जिन्ना को भी सही बताता है. ओवैसी आतंकवादियों के मरने पर भी रोने जाता है .यह आतंकवादी माफिया जितने भी हैं. यह सब साम्प्रदायिकता के आधार पर आतंकवादियों को सही मानते हैं. तभी तो माना जाता है. विशेष संप्रदाय आतंकवाद को बढ़ावा देता है .
'अखिलेश यादव मुलायम सिंह जी के आशीर्वाद से नेता है'
अखिलेश यादव के छह छक्के मारने वाले बयान सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश जी को शायद मालूम नहीं है. हम भी क्रिकेटर रहे हैं और हम ऑफ स्पिन बॉलिंग करते थे. बॉल कहां पड़ेगी कहा घुसेगी समझ में ही नहीं आएगा.वह मुलायम सिंह जी के आशीर्वाद से नेता हैं और हम जनता के आशीर्वाद से जो कुछ हूं कुल मिलाकर बड़ा फर्क है. एक परिवार विशेष बनाव कन्नौज की जनता का चुनाव.
शिवपाल यादव के सैफई परिवार में ईडी या सीबीआई नही पहुंच सकती के बयान पर बोले सुब्रत पाठक ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव के यहां ईडी और सीबीआई पहुंच रही है. शिवपाल सिंह जी को इंतजार करना चाहिए. उनके ऊपर भी रिवर फ्रंट घोटाले में रिपोर्ट हुई हैं. सीबीआई का सम्मन अखिलेश यादव जी को जा चुका है और गवाही के लिए इनको बुलाया है. अभी तक गए नहीं है. आठ बार शायद अरविंद केजरीवाल जी भी नहीं गए थे नवमी बार उनको टांग ले गई ईडी. अब चुनाव के बाद देखते है.
ये भी पढ़ें: BSP की चुनावी सभा में बांटे गए पैसे? वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया केस