BJP Candidate List 2024: BJP के फैसले में दिख रही सपा के रणनीति की झलक, यहां पार्टी ने नहीं खोले पत्ते
UP BJP Candidate List 2024: बीजेपी ने पहली लिस्ट में पूर्वी यूपी यानी गोरखपुर बस्ती मंडल की लोकसभा सीटों पर सिटिंग एमपी पर भरोसा जताया. इनमें सवर्ण, ओबीसी और दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश की.
UP Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने पहली लिस्ट में पूर्वी यूपी यानी गोरखपुर बस्ती मंडल की लोकसभा सीटों पर सिटिंग एमपी पर भरोसा जताया है. इनमें सवर्ण, ओबीसी और दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश की गई है. केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी छह बार महराजगंज लोकसभा सीट से सांसद रह चुके है. भाजपा ने उन पर सातवीं बार विश्वास जताया है. इसके अलावा डुमरियांगज से सांसद जगदंबिका पाल, बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी और रविन्द्र कुशवाहा जीत की हैट्रिक लगाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे. हालांकि देवरिया सदर सीट पर भाजपा ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं.
गोरखपुर लोकसभा सदर सीट पर भाजपा की पहली सूची में दूसरी बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट पाने वाले सांसद और अभिनेता रविकिशन साल 2019 में भाजपा के टिकट 3 लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीतकर गोरखपुर के लोगों के दिलों पर छा गए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के रामभुआल निषाद को करारी शिकस्त दी. इस चुनाव में रवि किशन ने रामभुआल निषाद को 3,01,664 वोटों से हराया. रवि किशन को 7,17122 वोट मिले, जबकि निषाद को 4,15,458 वोट मिले.
महराजगंज से 6 बार सांसद रहे पंकज चौधरी
महराजगंज सीट पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी 6 बार सांसद रहे हैं. उन्हें भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने सातवीं बार चुनाव मैदान में टिकट देकर उतारा है. वे कुर्मी बिरादरी के बड़े नेता माने जाते हैं. महाराजगंज की सियासत में पकड़ रखने वाले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को भाजपा ने एक बार फिर महाराजगंज से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
जगदंबिका पाल पाला बदलकर 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर अपने गृहजनपद सिद्धार्थनगर लोकसभा सीट पर तीन बार से लगातार विजय पताका फहराकर संसद पहुंचने में कामयाब हुए. किसी समय कांग्रेस का झंडा बुलंद करने वाले जगदंबिका पाल भाजपा में शामिल होने के बाद से लगातार भाजपा की सक्रिय राजनीति कर रहे हैं. साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सिद्धार्थनगर से एक बार फिर से प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां पर उम्मीदवार बदलकर विजय कुमार दुबे को उम्मीदवार बनाया और विजय कुमार दुबे उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भाजपा का विजयपताका फहराने में कामयाब हुए और एक बार फिर से भाजपा ने 64 वर्षीय सांसद विजय कुमार दुबे पर विश्वास जताते हुए कुशीनगर से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है.
बांसगांव से कमलेश पासवान ने तीन बार दर्ज की जीत
बांसगांव लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद 48 वर्षीय कमलेश पासवान तीन बार से लगातार कमल खिलाने में कामयाब हो रहे हैं. भाजपा ने एक बार फिर से कमलेश पासवान को बांसगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए भेज दिया है. वे इस सीट पर चौथी बार चुनाव लड़ेंगे. इसी तरह बस्ती लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उन पर तीसरी बार भरोसा जताकर उन्हें उम्मीदवार बनाया है. इसके पहले वे साल 2014 और 2019 की मोदी लहर में चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं.
सलेमपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने रविन्द्र कुशवाहा को तीसरी बार टिकट देकर भरोसा जताया है. इसके पहले वे साल 2014 में भी भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं. साल 2019 में भी उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीत हासिल कर संसद सदस्य बने. इस बार साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर उन्हें टिकट देकर उन्हें मैदान में उतारा है.
संतकबीरनगर का क्या है समीकरण?
संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद के पुत्र प्रवीण निषाद ने भाजपा के टिकट पर साल 2019 में जीत हासिल की. इसके बाद वे लगातार सुर्खियों में रहे हैं. इस बार फिर भाजपा ने प्रवीण निषाद को दूसरी बार टिकट देकर उन पर विश्वास जताया है. साल 2009 में अस्तित्व में आई संतकबीरनगर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर भीष्म शंकर तिवारी ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: पूर्व सीएम के बेटे को BJP ने फिर दिया टिकट, लगातार तीसरी बार मिला मौका, इस सीट पर रहा है दबदबा