BJP Candidate List: भाजपा के द्वारा प्रत्याशी की टिकट जारी करते ही हाथरस जिले की राजनीति में टिकट की चर्चाओं पर विराम लग चुका है. हाथरस लोकसभा पर भाजपा ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री अनूप बाल्मीकि पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. मौजूदा हालात में जनता उनपर कितना भरोसा करेगी यह तो आने वाला वक्त बतायेगा फिलहाल भाजपा हाईकमान ने उनपर भरोसा जताया है.


भाजपा के मौजूदा सांसद राजवीर दिलेर हाथरस लोकसभा से सांसद हैं. इनके पिता भी यहां से कई बार के सांसद रह चुके हैं. भाजपा हाई कमान के द्वारा राजवीर दिलेर को दरकिनार करते हुए खैर विधायक व राजस्व मंत्री पर बड़ा भरोसा जताया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मौजूदा मंत्री अनूप बाल्मिकी अलीगढ़ जिले की गभाना तहसील के गांव रकराना के मूल निवासी  हैं.  


19 साल पहले लड़ा था चुनाव
वर्ष 2005 में अनूप बाल्मीकि ने राजनीति गलियारों में कदम रखा था पिसावा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में ताल ठोंकी, लेकिन 125 वोटों से उनको करारी हार मिली. फिर भी उनके द्वारा रकराना गांव  से 2010 में ग्राम प्रधानी का चुनाव जीता. 2012 में भाजपा ने खैर से विधायकी का टिकट दिया, लेकिन तीसरे स्थान पर रहने के बाद उनको बड़ी हार हाथ लगी थी इसके बाद भाजपा में अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने. 


2017 के विधानसभा चुनाव में खैर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अनूप वाल्मीकि ने चुनाव जीता था और वह पहली बार विधायक बने अनूप वाल्मीकि को यहां पर 124198 वोट मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी थी. बीएसपी प्रत्याशी राकेश मौर्या को यहां पर 70721 वोट मिले थे. इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रीय लोक दल के भगवती प्रसाद चुनाव जीते थे. इससे पहले 2007 में यहां से आरएलडी के सत्यपाल सिंह विजयी हुए थे. इसके बाद दूसरी बार 2022 के चुनाव में अनुप बाल्मीकि ने एक बार फिर भारी मतों से खैर विधानसभा की सीट अपने नाम की. 


क्या है मंत्री जी की योग्यता
उन्‍होंने बसपा प्रत्‍याशी को हराने का अपना पिछला रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया. अनूप प्रधान ने इस बार करीब 74 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. जबकि 2017 में उन्‍होंने बसपा प्रत्‍याशी को 70 हजार वोटों से पराजित किया था. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में अनूप प्रधान को कुल 138517 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहीं बसपा प्रत्‍याशी चारू कैन को 64, 996 ही मत हासिल हो सके.जिसके बाद बसपा के प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल करते ही उनकी किस्मत में चार चांद लग गए और फिर योगी सरकार में राजस्व राज्य मंत्री का पद अनूप बाल्मीकि के नाम हो गया


खैर से विधायक और हैं मंत्री व मौजूदा हाथरस से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जिले की गभाना तहसील के गांव रकराना के रहने वाले हैं. इनके पिता का नाम लाहौरी लाल है,इनकी पत्नी  का नाम लक्ष्मी प्रधान है. वहीं इनपर 1 लड़का व 2 लड़कियाँ है, इनका मुख्य व्यवसाय खेती है, योग्यता में इनके द्वारा स्नातक तक पढ़ाई की है, एससी वर्ग सुरक्षित होने के चलते इनको हाथरस लोकसभा से हाईकमान ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं दूसरी ओर हाथरस लोकसभा से मौजूद सांसद राजवीर दिलेर का टिकट हाई कमान के द्वारा काट दिया गया है.


ये भी पढे़ं: BJP Candidate List: अलीगढ़ में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में BJP, इन्हें फिर बनाया उम्मीदवार