UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने एक बार फिर कई बड़े चेहरों का टिकट काट दिया है. पार्टी ने राज्य में छह उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने इस बार फिर से दो मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बलिया और इलाहाबाद सीट की है. इन दोनों ही सीटों पर मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट नहीं मिला है.
बीजेपी ने बलिया में वीरेंद्र सिंह मस्त को इस बार टिकट नहीं दिया है. पार्टी ने इस बार पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि इलाहाबाद सीट से भी पार्टी ने मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह नीरज त्रिपाठी को पार्टी ने अपना चेहरा बनाया है.
बीजेपी ने इस लिस्ट में मैनपुरी, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, बलिया, मछलीशहर और गाजीपुर सीट से अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. बीजेपी ने इलाहाबाद में नीरज त्रिपाठी और बलिया में नीरज शेखर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
वहीं दूसरी ओर पार्टी ने मैनपुरी सीट से योगी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कौशांबी से मौजूदा सांसद विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर सीट से पारस नाथ राय को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने बलिया सीट पर लगातार दूसरी बार अपना उम्मीदवार बदला है. 2014 में इस सीट पर भरत सिंह ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2019 में उनका टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह मस्त को उम्मीदवार बनाया गया था. इस बार फिर से वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर पूर्व पीएम के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है.
जबकि इलाहाबाद सीट पर बीजेपी से 2014 में श्यामा चरण गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने रीता बहुगुणा जोशी को टिकट दिया था. लेकिन अब इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है.