Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को अपनी एक और सूची जारी की है. इसमें 13 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर पीडब्ल्यूडी के मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है. मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया आई है.
मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ''राम काज कीन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम' संसदीय लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत से प्रत्याशी के रुप में मेरा चयन करने के लिए आदरणीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, माननीय गृह मंत्री अमित शाह, , माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, माननीय प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं चुनाव समिति को हार्दिक धन्यवाद.'
BJP Candidate List: यूपी में बीजेपी ने अपने 13 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, देखें लिस्ट
इन्हें मिला टिकट
उन्होंने आगे कहा, 'आप सभी के भरोसे को अपनी अमूल्य पूंजी मानते हुए मैं पूर्ण समर्पण एवं परिश्रम के साथ पीलीभीत की सेवा करने के लिए तैयार हूं. जय हिन्द जय भाजपा, मोदी का परिवार.' गौरतलब है कि इसके अलावा मेनका गांधी का टिकट सुलतानपुर से बरकार रखा गया है. वहीं मेरठ से अभिनेता अरुण गोविल को मौका मिला है. भाजपा ने गाजियाबाद से सांसद वी.के. सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को दिया है.
अलीगढ़ से सतीश गौतम को दोबारा मौका दिया गया है. बाराबंकी से उपेंद्र रावत का वीडियो वायरल होने के बाद वहां से राजरानी रावत पर भरोसा जताया गया है. मुरादाबाद से सर्वेश सिंह को टिकट दिया गया. हाथरस सीट पर यूपी सरकार के मंत्री अनूप वाल्मीकि को टिकट मिला है. इसी तरह, रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मार्य की बेटी संघमित्रा का टिकट काटकर ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया गया है.
बता दें कि बीजेपी ने पहली लिस्ट में यूपी के 51 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. अब बीजेपी ने 13 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. हालांकि बाराबंकी सीट से पार्टी ने प्रत्याशी बदला है.