UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपने बचे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई बैठक के बाद इन नामों पर मुहर लग गई थी. बीजेपी ने इस बार राज्य की कई सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को भी पार्टी ने इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया है.
बीजेपी ने इस लिस्ट में पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी, बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य और गाजियाबाद से मौजूदा सांसद का टिकट काटा है. पार्टी ने इन सीटों ही सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है.
पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर पीडब्ल्यूडी के मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा मेनका गांधी का टिकट सुलतानपुर से बरकार रखा गया है. वहीं मेरठ से अभिनेता अरुण गोविल को मौका मिला है.
भाजपा ने गाजियाबाद से सांसद वी.के. सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को दिया है. अलीगढ़ से सतीश गौतम को दोबारा मौका दिया गया है. बाराबंकी से उपेंद्र रावत का वीडियो वायरल होने के बाद वहां से राजरानी रावत पर भरोसा जताया गया है. मुरादाबाद से सर्वेश सिंह को टिकट दिया गया. हाथरस सीट पर यूपी सरकार के मंत्री अनूप वाल्मीकि को टिकट मिला है.
संघमित्रा का भी कटा टिकट
इसी तरह, रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मार्य की बेटी संघमित्रा का टिकट काटकर ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया गया है. बरेली से कई बार सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट काटकर क्षत्रपाल गंगवार को उम्मीदवार बनाया गया है. कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी के मना करने के बाद रमेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया गया है और सहारनपुर से राघव लखनपाल को मौका मिला है. बहराइच से इस बार अरविंद गोंड को उम्मीदवार बनाया गया है.
शनिवार को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत सीईसी के सदस्य बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने संभावित उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम निर्णय लेने के लिए विचार-विमर्श किया था.