Salt By Election Result 2021: सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना की जीत, सीएम रावत ने दी बधाई
बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस की गंगा पंचोली को मात दी.
![Salt By Election Result 2021: सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना की जीत, सीएम रावत ने दी बधाई BJP candidate Mahesh Jeena wins Salt By Election in Uttarakhand Salt By Election Result 2021: सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना की जीत, सीएम रावत ने दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/02/e7ff42550056daf2b139e670d58d9249_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून. अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है. बीजेपी के महेश जीना ने सल्ट उपचुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस की गंगा पंचोली को बड़े अंतर से मात दी. सल्ट उपचुनाव में जीत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बधाई दी है.
सीएम रावत ने महेश जीना को जीत की शुभकामनाएं दी. रावत ने ट्वीट कर कहा कि मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से आपके सफल कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं.
तीरथ रावत ने एक और ट्वीट में कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र सिंह जीना जी के अधूरे कार्यों और सल्ट विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के स्वप्न को साकार करने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
मुझे पूर्ण विश्वास है कि स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र सिंह जीना जी के अधूरे कार्यों और सल्ट विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के स्वप्न को साकार करने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही मैं सल्ट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 2, 2021
17 अप्रैल को हुआ था मतदान
बता दें कि अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड से निधन के बाद सल्ट सीट रिक्त हुई थी. बीजेपी ने जहां दिवंगत विधायक के बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनावों में बहुत कम अंतर से हारी पंचोली पर ही भरोसा जताया.
ये भी पढ़ें:
UP Panchayat Election Result 2021 Live: वोटों की गिनती जारी, कई जिलों में बेलगाम हुई भीड़
UP Panchayat Election Result 2021: चर्चित बिकरू गांव का नतीजा आया सामने, 25 साल बाद निष्पक्ष चुनाव में मधु बनी प्रधान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)