Bageshwar Bypoll 2023: बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन, जानें- क्या बड़ा दावा किया?
BJP Candidate Parvati Das: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर आज पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास ने उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.
Bageshwar By-Election 2023: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसी सिलसिले में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी और बागेश्वर से बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व कई कैबिनेट मंत्री व विधायक मौजूद रहे. आपको बता दें स्वर्गीय चंद्र रामदास की पत्नी को भारतीय जनता पार्टी ने बागेश्वर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी आलाकमान ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को बागेश्वर उप चुनाव की बागडोर सौंपी है. पिछले कई दिनों से सौरभ बहुगुणा बागेश्वर में रहकर ही बागेश्वर उपचुनाव को जीतने के लिए प्रयास कर रहे हैं. सौरभ बहुगुणा का कहना है कि चंपावत चुनाव से भी ज्यादा अच्छे परिणाम बागेश्वर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलेंगे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. आज बीजेपी ने नामांकन दाखिल करने के बाद एक जनसभा की, जिसमें तमाम बीजेपी नेता शामिल हुए. इस जनसभा के दौरान बीजेपी नेताओं ने अपील की कि बागेश्वर की जनता बीजेपी उम्मीदवार को भारी मतों से विजय दिलाएं.
हम बागेश्वर उपचुनाव भारी वोटों से जीतेंगे- बीजेपी प्रत्याशी
वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने कहा कि उनका मकसद पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाना है. उन्होंने आगे कहा कि आज विपक्ष के पास चुनाव लड़ाने को प्रत्याशी तक नहीं है उन्होंने किसी दूसरी पार्टी से प्रत्याशी को टिकट दिया है जो कि पिछली बार के चुनाव में तीसरे नंबर पर आए थे हम बागेश्वर उपचुनाव को भारी मतों से जीतेंगे यहां की जनता हमें दिल खोलकर प्यार दे रही है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में चंपावत उपचुनाव की तर्ज पर पहले से अधिक रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी. बागेश्वर की जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को दरकिनार कर अपने प्रिय नेता स्वर्गीय चंदन रामदास को ऐतिहासिक जीत के साथ श्रद्धांजलि भी देगी.
ये भी पढ़ें: