Dinesh Pratap Singh Profile News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की हॉट सीट माने जाने वाली सीट और कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली लोकसभा सीट रायबरेली से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने रायबरेली सीट से यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. रायबरेली से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह यूपी सरकार में मौजूदा कृषि विपणन और उद्यान मंत्री हैं.
बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह पहले कांग्रेस में ही थे लेकिन साल 2018 में वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस में रहते हुए दिनेश प्रताप सिंह पहली बार साल 2010 में विधान परिषद के सदस्य बने थे फिर साल 2016 में भी वह कांग्रेस से ही विधान परिषद सदस्य बने. वहीं कांग्रेस छोड़ने के बाद दिनेश प्रताप सिंह साल 2019 में सोनिया गांधी के खिलाफ ही चुनाव लड़े थे, हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार मिली थी.
फिरोज गांधी कॉलेज से की है पढ़ाई
रायबरेली के जिला पंचायत चुनावों में भी बीजेपी को जीत दिलाने में दिनेश प्रताप सिंह का बड़ा हाथ माना जाता है. वह अपने क्षेत्र में अलग पहचान रखते हैं और उन्होंने अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के लिए भी 1.21 करोड़ की दान राशि दी थी. इसे लेकर वह काफी चर्चा में आए थे. 56 साल के दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी पढ़ाई रायबरेली की फिरोज गांधी कॉलेज से की है और उन्हें कानपुर यूनवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की है.
नकली गांधियों की विदाई तय- दिनेश प्रताप सिंह
वहीं रायबरेली से फिर से टिकट मिलने पर दिनेश प्रताप सिंह ने बीजेपी को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं गांधी परिवार में जन्म नहीं लिया हूं, मैंने चांदी के चम्मच से सोने की कटोरी में खाना नहीं खाया है. मैं गांव से जुड़ा आदमी हूं. वहीं बीजेपी नेता ने कहा है कि इस बार रायबरेली से नकली गांधियों की विदाई तय है.
बता दें कि रायबरेली सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि इस सीट से प्रियंका गांधी के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि अभी तक कांग्रेस ने कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है.
BJP को क्यों चाहिए लोकसभा में 400 सीट? केशव प्रसाद मौर्य ने बताई वजह, किया बड़ा खुलासा