UP Politics: BJP उम्मीदवार के घर में आग लगी, बहन और भांजे झुलसे, गृहस्थी का सारा सामान जला
भीषण गर्मी के बीच आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. अब शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी श्रवण गोंड के घर में आग लग गई. उनके घर के गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
![UP Politics: BJP उम्मीदवार के घर में आग लगी, बहन और भांजे झुलसे, गृहस्थी का सारा सामान जला BJP candidate Shravan Gond house caught fire his sister and nephew burnt admitted to hospital ann UP Politics: BJP उम्मीदवार के घर में आग लगी, बहन और भांजे झुलसे, गृहस्थी का सारा सामान जला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/9f005b926c0522c88abbd3b8c2e9362d1717201122157899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तरी भारत में भीषण गर्मी ने आम लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रखी है. भीषण गर्मी के बीच आगजनी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी श्रवण गोंड के घर में शुक्रवार को आग लग गई. शुक्रवार की दोपहर में यह आगजनी की घटना हुई है.
बीजेपी प्रत्याशी श्रवण गोंड के घर लगी आग काफी तेज थी. इस आगजनी की घटना में उनकी बहन और भांजा झुलस गए हैं. वहीं इस घटना के बाद दोनों को दुद्धी सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी के घर के गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है.
बीजेपी के दुद्धी विधानसभा सीट से प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड के चाचा सोनसाय में अपने घर में रहते हैं. बीजेपी प्रत्याशी के घर में शुक्रवार की दोपहर को यह आग किस वजह से लगी है इसका कोई पता नहीं चल पाया है. जब यह घटना हुई उस वक्त श्रवण की बहन मुन्नी देवी और सुविंदा अपने ससुराल से चुनाव के कारण मायके घूमाने आई थीं.
बुलंदशहर में पुलिस और गोकशी करने वालों में मुठभेड़, जवाबी फायरिंग के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार
भांजे को लोगों ने निकाला बाहर
जब दोपहर में खाना-पीना खाकर बीजेपी प्रत्याशई की बहन अपने कमरे में बच्चे को सुलाने चली गई तब इस बीच घर में अचानक ही आग लग गई. आग की लपटों के बीच घिरी बीजेपी प्रत्याशी की बहन और उनके भांजे की शोर-गुल सुन लोगों ने भांजे अंकुश को सुरक्षित घर के बाहर निकाला.
इस घटना में आग की लपटों में सुविंदा और डेढ़ साल का भांजा अन्नू झुलस गए हैं. परिजनों ने झुसले मां और बेटे को दुद्ध के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज अंतिम अपडेट मिलने तक इलाज जारी था. आगजनी में घर में गृहस्थी सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया है. यह घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के धूमा गांव की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)