Watch: लोगों के बीच रात में स्कूटी से पहुंची अमेठी से BJP प्रत्याशी स्मृति ईरानी, Video वायरल
UP Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमेठी में लोगों के साथ स्कूटी चलाते हुए नजर आ रही हैं.
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने भगवान रामलला का दर्शन किया. उन्होंने हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का भी दर्शन-पूजन किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अमेठी पहुंचे तो रात में स्कूटी चला कर लोगों के बीच पहुंची. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी का लोगों के बीच स्कूटी चलाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वह रात में स्कूटी से लोगों के बीच जाते हुए नजर आ रही हैं. केंद्रीय मंत्री के साथ पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी नजर आ रहे हैं. इससे पहले भगवान रामलला का दर्शन करने के बाद उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपालदास से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया.
क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री
पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि आज मैं अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं कि मैं ऐसे युग में जन्मी हूं, जब हमारे रामलला टेंट से भव्य मंदिर में आए हैं. मेरे जीवन के संचित पुण्य का फल है कि आज संतों का आशीर्वाद मिला. उन्होंने कहा कि हमारा मनोबल और आत्मबल बढ़ा है. संतों का आशीर्वाद हमेशा कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति और वैभव के साथ प्रधानसेवक मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं. स्मृति ईरानी ने कहा कि धर्म और धैर्य, निष्ठा और नियम, पुरुषार्थ और पराक्रम की भव्य भूमि पर आना गौरव का विषय है. रामलला की करुणा हर मन को छू रही हैं. रामभक्तों का सबसे बढ़ा सौभाग्य है कि भगवान रामलला को हम भव्य मंदिर में देख पा रहे हैं.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को अमेठी से नामांकन करेंगे. हालांकि कांग्रेस ने गांधी परिवार के इस गढ़ में अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो सोमवार को नाम का ऐलान होने की संभावना है.