Lok Sabha Election 2024: सपा नेताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, BJP उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने पत्र के जरिए किया दावा
UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान जारी है. इस बीच कन्नौज से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने सपा पर जबरदस्ती वोटिंग का आरोप लगाया है.
UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कन्नौज सहित कुल 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. बीजेपी ने कन्नौज से सुब्रत पाठक को मौदान में उतारा है तो वहाीं सपा चीफ अखिलेश यादव खुद इस सीट से रण में हैं. अब मतदान के बीच बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने एक्स पर ट्वीट कर सपा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि कन्नौज के मोहल्ला मीराटोला बूथ पर सपा के कुछ नेता बूथ कैप्चरिंग का प्रयार कर रहे हैं.
सुब्रत पाठक ने एक्स पर लिखा, ''विधानसभा कन्नौज अन्तर्गत बूथ संख्या 267, 268 एवं 269 मोहल्ला मीराटोला में समाजवादी पार्टी के कुछ नेता अराजकता फैलाते हुए बूथ कैप्चरिंग का प्रयास कर रहे हैं. धिकारीगण उपरोक्त मामले को अपने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करें.'' इस ट्वीट के साथ ही बीजेपी प्रत्याशी सपा को गंभीर आरोप लगाने का काम किया है और एक पत्र भी लिखा है. पत्र के जरिए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है.
विधानसभा कन्नौज अन्तर्गत बूथ संख्या 267, 268 एवं 269 मोहल्ला मीराटोला में समाजवादी पार्टी के कुछ नेता अराजकता फैलाते हुए बूथ कैप्चरिंग का प्रयास कर रहे हैं।
अधिकारीगण उपरोक्त मामले को अपने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करें।@ECISVEEP @ceoup @dm_kannauj pic.twitter.com/LsVYXi5qGT
">
सुब्रत पाठक ने लगाया सपा पर गंभीर आरोप
बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने एक्स पर आगे लिखा,''विधानसभा कन्नौज अन्तर्गत बूथ संख्या 283, 284, 285, 289 और 290 मदरसा, अरबिया, हाजी इलाही एवं बालापीर में नईमुद्दीन कमर और रेहान ख़ान के द्वारा मुस्लिम महिलाओं की मदद से फर्जी वोटिंग का खुलासा हुआ है. अधिकारीगण उपरोक्त मामले को अपने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करें.'' इस दफी भी उन्होंने पत्र के जरिए चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
सुब्रत पाठक तीसरे पोस्ट में लिखते हैं, ''विधानसभा रसूलाबाद के ग्राम मजिगवा अन्तर्गत बूथ संख्या 26 और 27 में जबरन समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डलवाए जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल बूथ संख्या 70 का भी है. अधिकारीगण उपरोक्त मामले को अपने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करें.'' उन्होंने आगे लिखा, ''विधानसभा कन्नौज अन्तर्गत बूथ संख्या 319, ग्राम चौराचाँदपुर में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान केंद्र का सहायक स्टाफ मतदाताओं के गुप्त मतदान के अधिकार का हनन कर रहे हैं. अधिकारीगण उपरोक्त मामले को अपने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करें.''
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: यूपी की इन 10 सीटों पर कांग्रेस की 'अग्निपरीक्षा', सपा देगी साथ, BJP को मिलेगी चुनौती