UP BJP Candiate List: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में बैठक होगी. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी और यूपी बीजेपी प्रभारी विजयंत पांडा भी पहुंचेंगे. यूपी की 80 सीटों में से 51 पर बीजेपी अभी तक उम्मीदवारों का फैसला कर चुकी है.
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में यूपी की जिन 51 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है उसमें से उसे बाराबंकी से अपना कैंडिडेट फिर से चुनना पड़ सकता है. दरअसर, बाराबंकी -आरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद उपेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया था. प्रत्याशी ऐलान होने के बाद उनका एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
'राज-पाट' मिलने के बाद पहली बार सीएम योगी से मिले ओम प्रकाश राजभर, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इन सीटों पर होगा बीजेपी का मंथन
यह वीडियो वायरल होने के बाद रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि बाराबंकी में बीजेपी ने जिनको टिकट नहीं दिया है, उन्होंने ही वीडियो वायरल किया और वह एआई जनरेटेड है. हालांकि इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बयान जारी कर जांच पूरी होने और खुद के निष्पक्ष साबित होने तक अपने को चुनाव से अलग कर लिया.
रावत ने लिखा था कि वह जब तक जांच में निर्दोष साबित नहीं पाए जाएंगे तब तक चुनावी राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे. ऐसे में बीजेपी को बाराबंकी सीट पर फिर से मंथन करना पड़ रहा है. उधर, जिन सीटों पर कोर कमेटी की बैठक में मंथन होना है उसमें मुरादाबाद, अलीगढ़ , गाजियाबाद , मेरठ , हाथरस , फिरोजाबाद , पीलीभीत , बरेली , सुल्तानपुर , बदायूं , गोंडा , कौशांबी , रायबरेली , प्रयागराज , कैसरगंज , कानपुर , मछली शहर , गाजीपुर , बलिया , बहराइच , भदोही, देवरिया , मैनपुरी तथा फूलपुर जैसी सीटें हैं.