यूपी में फंस गया BJP का गेम? सभी बड़े नेता दिल्ली तलब, सहयोगी दल नाराज!
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का पेच फंसा हुआ दिख रहा है. यूपी में बीजेपी के सहयोगी दलों में से एक नाराज बताए जा रहे हैं. दावा है कि उन्होंने बीजेपी को सहयोग न करने की बात कही है.
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट का इंतजार सभी को है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है. दावा है कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल नाराज हैं और अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी के नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद नाराज अपनी बात पर डटे हुए हैं. उनका कहना है कि पार्टी को 2 सीटें मिलनी चाहिए.
इस बीच बीजेपी के कई बड़े नेता दिल्ली तलब किए गए हैं. एक ओर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरीऔर संगठन महामंत्री धरमपाल दिल्ली में मौजूद हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य तीन बजे की दिल्ली जा रहे हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी अभी दिल्ली के लिए निकल रहे हैं.
भाजपा हाईकमान से मिलकर यूपी के फंसे पेच को निकालने की क़वायद होगी. लिस्ट आने में देरी के कारण मीटिंग होगी. पूरी यूपी भाजपा कोर ग्रुप आज शाम दिल्ली में बैठेगा और भाजपा हाईकमान से मुलाकात भी होगी.
यूपी उपचुनाव के बीच इन सवालों से बचते दिखे अखिलेश यादव, नहीं दिया कोई जवाब
संजय निषाद को नहीं भरोसा?
सूत्रों का दावा है कि संजय निषाद ने स्पष्ट कर दिया है कि अगरर वो अगर सीटें नहीं मिलती हैं और उनके सिम्बल पर प्रत्याशी नहीं मिलता है तो वो भाजपा का सहयोग नहीं करेंगे , ये बात उन्होंने भाजपा को बता दी है.
सूत्रों की मानें तो संजय निषाद किसी भी क़ीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं. पहले उन्हें समझाने की ज़िम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष को दी गई उनसे मिले लेकिन नहीं मानें . फिर CM योगी ने समझाया उनसे मिले नहीं माने फिर केशव मौर्य से मिले समझाये लेकिन नहीं माने. संगठन महामंत्री से मिले लेकिन नहीं माने.
कुल मिलाकर यूपी भाजपा कोर ग्रुप के सभी सदस्यों से उनकी मुलाक़ात हुई लेकिन नहीं माने. सूत्रों की मानें तो दो दिन से दिल्ली में हैं संजय लेकिन अभी तक अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात नहीं हो पाई है.
इन लोगों से मिलना चाहते हैं संजय निषाद
सूत्रों के अनुसार संजय निषाद को भाजपा यूपी कोर ग्रुप के किसी भी सदस्य पर भरोसा नहीं है. वो अमित शाह और सुनील बंसल और जेपी नड्डा से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं. वो अब यूपी भाजपा कोर ग्रुप के सदस्यों से मिलने को इच्छुक नहीं हैं. गठबंधन को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर वो केवल इन तीनों से ही अपनी बात रखना चाहते हैं. वो एक सीट मंझवा लेकिन सिम्बल निषाद पार्टी का हो तो भी समझौता करने के मूड में हैं और कटेहरी छोड़ने को तैयार हैं
पहले भी कई मौकों पर संजय निषाद, कटहेरी और मझवां सीट मांग रहे हैं. मझवां सीट पर 2022 में निषाद पार्टी के नेता ने बीजेपी के सिंबल पर चुनाव जीता था. वहीं कटेहरी सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी. संजय निषाद के अलावा उनके बेटे और पूर्व सांसद प्रवीण निषाद ने भी दोनों सीटों को मांगने पर जोर दिया है.