प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। महाराष्ट्र में पार्टी की सरकार बनने से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज में भी जमकर जश्न मनाया। प्रयागराज के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर इकट्ठे होकर पटाखे फोड़े, आतिशबाजी की और साथ ही मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। नजारा देखकर ऐसा लगा जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने महीने भर के अंदर ही दोबारा दीपावाली मना डाली हो। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सियासत का चाणक्य करार दिया और सरकार बनाने की मुहिम में कामयाबी मिलने पर बधाई दी।



यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बधाई दी है। योगी ने ट्वीट कर कहा, 'देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं श्री अजित पवार जी को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि यह सरकार जनकल्याण के प्रति समर्पित होकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी तथा उन्नति और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करेगी।





गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में शनिवार सुबह बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस को शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजभवन में शपथ दिलाई। वहीं, एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही राज्य में चल रहा सियासी ड्रामा खत्म हो गया है। सीएम पद की शपथ लेने के बाद फडणवीस ने कहा कि जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था, जिसे शिवसेना ने नकार दिया और खिचड़ी सरकार बनाने की कोशिश की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, "देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि दोनों नेता महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए पूरे मन से काम करेंगे।"