UP Politics: खतौली और मैनपुरी में रणनीति बदलेगी BJP, भूपेंद्र चौधरी ने बताया रामपुर में क्यों हुई जीत?
खतौली और मैनपुरी (Mainpuri) उपचुनाव में हार के बाद से बीजेपी (BJP) में मंथन का दौर जारी है. वहीं यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का रामपुर (Rampur) में जीत को लेकर एक बयान आया है.
UP By-Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद से बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने रामपुर (Rampur) में जीत दर्ज की थी. जबकि खतौली (Khatauli) और मैनपुरी (Mainpuri) में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद से लखनऊ (Lucknow) में यूपी बीजेपी (UP BJP) की बैठक बीते दिनों हुई थी. इस बैठक में बाद अब प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) का बयान आया है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "राजनीतिक दृष्टि से हमारी रणनीति में जीतना महत्वपूर्ण है. अल्पसंख्यकों ने हमें वोट दिए हैं और लंबे समय से हमारे साथ में हैं. रामपुर हो या अन्य जगह बीजेपी को समर्थन मिला है. बीजेपी अब किसी जाति वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है. जो भी जीत सकते हैं, सभी समाज के वर्गों को चुनाव लड़ाने का अवसर बीजेपी देगी चाहे अल्पसंख्यक समाज के हो या किसी भी समाज के हों. रामपुर और खतौली में बड़ी संख्या में हमें वोट दिया है."
UP Politics: रामपुर में हार के बाद पहली बार छलका आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का दर्द, जानिए क्या कहा?
खतौली और मैनपुरी की हार पर क्या कहा?
भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा, "खतौली और मैनपुरी में राजनीतिक परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आए जो अपेक्षा हमारी थी. मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव बड़े नेता थे. उनके पीछे बड़ी सिंपैथी हमदर्दी लोगों की थी. वह चुनाव में एक बड़ा कारण रहा है. लोग सपा की नीतियों से प्रभावित नहीं थे, इसमें समाजवादी पार्टी को लोगों ने जनादेश नहीं दिया. लेकिन मुलायम सिंह के बाद जो सिंपैथी थी उसका लाभ डिंपल यादव को मिला. जो जो खामी रह गई है उसकी हम लोग निचले स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं."
बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव में नेताजी की बहू डिंपल यादव ने सपा के टिकट पर जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. वहीं खतौली में सपा गठबंधन से आरएलडी के प्रत्याशी मदन भैय्या ने जीत दर्ज की है. वहां बीजेपी की उम्मीदवार राज कुमारी सैनी को हार का सामना करना पड़ा था.