UP Politics: यूपी बीजेपी में नई टीम के लिए हलचल तेज, लखनऊ आएंगे जेपी नड्डा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
यूपी बीजेपी (UP BJP) में नई टीम को लेकर अटकलें तेज होती जा रही हैं. वहीं बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) लखनऊ (Lucknow) दौरे पर इस टीम का एलान हो सकता है.
UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (UP BJP) की नई टीम को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं. अब नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) अगर और टलता है तो बीजेपी (BJP) जनवरी में राज्य के लिए नई टीम का एलान कर सकती है. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) लखनऊ (Lucknow) आएंगे. इस दौरान चुनाव से लेकर संगठन तक तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी.
जनवरी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष यूपी में प्रवास करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आगामी लोकसभा चुनाव के चलते यूपी में प्रवास करेंगे. इसके अलावा वे निकाय चुनाव और राज्य में नई टीम के गठन पर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान लखनऊ में सरकार और संगठन के बीच समन्वय बैठक भी होगी.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कौन होगा शामिल?
यूपी में बीजेपी की नई टीम को लेकर पहले ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था, "नई टीम का गठन निकाय चुनाव पर निर्भर है. अगर हाईकोर्ट का फैसला आने से निकाय चुनाव टलता है तो नई टीम का गठन जनवरी में होगा. लेकिन अगर चुनाव नहीं टला तो उसके बाद एलान किया जाएगा. इस टीम में कुछ पुराने चेहरों को रखा जाएगा और कुछ नए लोगों को शामिल किया जाएगा."
वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष के दिल्ली आने पर निगम आयोग और बोर्ड में नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा होगी. अभी संभावना जताई जा रही है कि जनवरी के पहले हफ्ते में राष्ट्रीय अध्यक्ष का ये दौरा हो सकता है. हालांकि पार्टी की ओर से इसकी डेट को लेकर कोई अभी तक अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. इससे पहले लखनऊ में सोमवार को बीजेपी के प्रदेश इकाई की बैठक हुई थी. जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.