देहरादून. उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बीजेपी अध्यक्ष उत्तराखंड दौरे पर हैं. नड्डा यहां लगातार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हैं. देहरादून में बूथ स्तर की बैठक लेते हुए नड्डा ने कार्यकर्ताओं को 2022 में जीत के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं.


नड्डा ने पन्ना प्रमुख को इसी महीने से काम करने और अपने मतदाता लिस्ट में मौजूद पन्ने के मतदाताओं के घर महीने में एक बार जाने को भी कहा है. नड्डा ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि यदि अभी से कार्यकर्ता मतदाता के घर महीने में एक बार चले गए तो साल 2022 के चुनाव तक 14 बार कार्यकर्ता मतदाता के घर पर पहुंच जाएंगे और पार्टी कि रिति-नीति के साथ सरकार की योजनाओं की जनता को सही से जानकारी देंगी.





नड्डा ने बताई बूथ की महत्वता
नड्डा ने जहां कार्यकर्ताओं को 2022 का चुनाव जीताने का मंत्र दिया, वहीं उन्होंने बूथ का महत्व भी समझाया. नड्डा ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ पर क्यों आ रहा रहा है इसका महत्व भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह बूथ के कार्यकर्ता के लिए बूथ का महत्व महत्वपूर्ण है. ठीक उसी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भी बूथ महत्वपूर्ण है.


ये भी पढ़ें:



MLC Election Result: स्‍नातक खंड की 11 में से बीजेपी का 6 पर कब्जा, सपा को मिली 3 सीटें


Farmers Protest: किसानों के समर्थन में आए अखिलेश यादव, हर जिले में सपा निकालेगी किसान यात्रा