Chandauli Block Pramukh Chunav: भाजपा का दावा, सभी 9 ब्लॉकों में होगी पार्टी की जीत
Chandauli Block Pramukh Chunav: चंदौली जिले में कुल 9 ब्लॉक हैं. भाजपा नेता सुशील सिंह इन सभी ब्लॉकों में जीत का दावा कर रहे हैं. सुशील सिंह ने एलान कर दिया है कि सभी 9 ब्लॉकों पर भाजपा का प्रमुख होगा
Chandauli Block Pramukh Chunav 2021: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मिली भारी जीत के बाद भाजपा नेताओं का मनोबल बढ़ गया है. शासन से ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तारीख के एलान के बाद सभी दल प्रमुखों के चुनाव में लग गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के सैयदराजा से बिधायक सुशील सिंह ने एलान कर दिया है कि चंदौली में सभी 9 ब्लॉकों पर भाजपा का प्रमुख होगा, सभी सीटों पर भाजपा ही चुनाव जीतेगी.
बढ़ा हुआ है भाजपा नेताओं का मनोबल
चंदौली जिले में कुल 9 ब्लॉक हैं. नियामताबाद, चंदौली सदर, सकलडीहा, धानापुर, चहनियां, साहेबगज, चकिया, नौगढ़ और बरहनी. भाजपा नेता सुशील सिंह इन सभी ब्लॉकों में जीत का दावा कर रहे हैं. दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मात्र 8 सदस्यों के साथ जीत दर्ज करने बाद भाजपा नेताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है और उसी का परिणाम है कि वो सभी 9 बॉल्क में जीत का दावा कर रहे हैं.
अपनी जीत पक्की मान रही है भाजपा
सूत्रों की मानें तो 4 ब्लॉकों पर अभी से ही भाजपा अपनी जीत पक्की मान रही है. क्योंकि, इन ब्लॉकों में सपा के कोई भी उमीदवार अभी तक सामने नही आ पाए हैं. ये ब्लॉक हैं बरहनी, चकिया, साहेबगज और नौगढ़. इन चार ब्लॉकों के सियासी समीकरण देखने के बाद भाजपा नेता सुशील सिंह का दावा सच नजर आ रहा है. लेकिन, 10 जुलाई को मतदान और गणना के बाद ही ये तय हो पाएगा कि भाजपा अपने दावे पर कितना खरा उतरती है.
ये भी पढ़ें: