वाराणसी में मुस्लिम वोटों पर BJP की मेहनत जारी, इस फायरब्रांड नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी
Varanasi में BJP नेता ने कहा कि - सबका साथ सबका विकास के संकल्प को सही रूप में प्रधानमंत्री मोदी ही साकार कर रहे हैं. और हम सब उन्हें मिलकर बड़ी जीत दिलाए.
UP Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में गुरुवार को प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है. इस दिन इंडिया गठबंधन व बीजेपी के स्टार प्रचारकों और दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी और चर्चित चेहरा माधवी लता भी डोर टू डोर संपर्क कर रहीं हैं. गुरुवार को उन्होंने वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि - सबका साथ सबका विकास के संकल्प को सही रूप में प्रधानमंत्री मोदी ही साकार कर रहे हैं. और हम सब उन्हें मिलकर बड़ी जीत दिलाए.
मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पहुंची माधवी लता
हैदराबाद की लोकसभा सीट पर एआइएमआइएम के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी माधवी लता अपने बेबाक बयान और अंदाज के लिए सुर्खियों में रहीं हैं. इसी बीच वह बीते तीन दिनों से वाराणसी के लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करती नजर आ रहीं हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सुबह वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बजरडीहा सहित आसपास के क्षेत्र में वह लोगों से संपर्क करने पहुंची. इस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी अधिक है. माधवी लता ने लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हमारा देश और समाज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है. हिंदू मुसलमान में कोई भेदभाव नहीं है और असल मायने में प्रधानमंत्री मोदी ही सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूर्ण कर रहे हैं .
कन्याकुमारी क्यों जा रहे हैं पीएम मोदी? आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताई बड़ी वजह
'राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी पर कसा तीखा तंज'
माधवी लता ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान राहुल गांधी पर जमकर जुबानी तंज कसते हुए कहा कि - पहले राहुल गांधी मम्मा का हाथ छोड़कर चलना सीख जाएं. राजनीति तो दूर की बात है. इसके अलावा उन्होंने ओवैसी को लेकर भी कहा कि जिस परिवार की सत्ता तकरीबन चार दशक से अधिक रही हो लेकिन उस परिवार ने कभी भी अल्पसंख्यक वर्ग का ही हित नहीं किया इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. हैदराबाद में हिंदू तो बोल पाते हैं, मुसलमान तो बोल भी नहीं पाते.