UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में लगातार मंथन जारी है. सोमवार को एक बार फिर से दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी की तीसरी, चौथी और पांचवी लिस्ट को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व मिलकर मंत्रणा करेंगे. ये बैठक आज शाम 5 बजे होगी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल होंगे.
दिल्ली की बैठक से पहले लखनऊ में तैयारी
दिल्ली में होने वाली बैठक से पहले लखनऊ में इसकी तैयारी की गई. प्रदेश कार्यालय के दफ्तर में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, एके शर्मा और सुनील बंसल ने भी एक मीटिंग की जिसमें कई सांसद और वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए, उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के दौरान सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की रायशुमारी को भी अहम जगह दी गई और उनसे हर प्रत्याशी को लेकर पूरी जानकारी ली गई. जिसके बाद ही प्रत्याशियों के नाम की सूची को तैयार किया गया है. ताकि अगर कोर कमेटी की बैठक में कुछ सवाल उठे तो उनके सही जवाब दिए जा सके.
दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, यूपी के नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे. जिसमें बीजेपी की तीसरी, चौथी और पांचवीं उम्मीदवारों की सूची को जारी करने से पहले एक बार फिर प्रत्याशियों के बारे में मंथन होगा और अंतिम रूपरेखा पर मुहर लगेगी.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला