Lok Sabha Election 2024: कहा जाता है कि बीजेपी 365 दिन और 24 घंटे चुनावी मोड पर रहती है. नगर निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी मिशन 2024 के लिए माइक्रो मैनेजमेंट पर काम कर रही है. अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने पार्षदों के लिए निर्देश जारी किया है. नगर सरकार की तस्वीर बदलने वाले पार्षदों को पार्टी से समन्वय बनाकर चलने को कहा गया है. कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय में महापौर और बीजेपी के निर्वाचित पार्षदों की परिचय बैठक हुई.
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी क्या है माइक्रो मैनेजमेंट?
बैठक में साफ कर दिया गया कि पार्षदों को संगठन के साथ मिलकर काम करना होगा. निचले स्तर की समस्याओं की जानकारी से रूबरू होने के लिए मंडल कमेटियों में पदेन सदस्य की पार्षदों की भूमिका रहेगी. बीजेपी के टिकट पर जीतकर नगर निगम सदन पहुंचने वालों 63 पार्षदों ने कमर भी कस ली है. बीजेपी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि पार्षद वार्ड में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें.
मंडल कमेटियों में पदेन सदस्य की पार्षद निभाएंगे भूमिका
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि संगठन में काम करते हुए नगर निगमों के लिए केंद्र और प्रदेश से आ रही योजनाओं को जनता तक ले जाना है. वहीं, पार्षद के रूप में जनता का विश्वास जीतना है. छोटे-छोटे कामों को भी महत्वपूर्ण समझते हुए छवि बनानी होगी. 2024 की लड़ाई को आसान बनाने के लिए मतदाताओं से परस्पर संवाद करते रहना होगा. प्रकाश पाल ने बताया कि 2024 के लिए रोडमैप पार्षद काफी गंभीर हैं. पार्षदों को पार्टी से मिले निर्देशों के हिसाब से काम करना है और जनता से समन्वय बनाकर 2024 की लड़ाई को बीजेपी के लिए आसान बनाना होगा.