(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियां, बीजेपी आज कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान
यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद बीजेपी ने राज्य में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिये कमर कस ली है. आज पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.
Block Pramukh Election in UP: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की निगाहें अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव पर टिकी हैं. इस कड़ी में आज पार्टी कार्यालय पर रणनीति बनाने के लिए बड़ी बैठक होनी है. ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्षेत्र प्रभारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल बैठक करेंगे.
आज होगा अहम ऐलान
इस दौरान सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. आज ब्लाक प्रमुख के उम्मीदवारों के नाम हो तकरीबन फाइनल हो जाएंगे और यहां से जिलों में वह नाम भेजे जाएंगे. जिसके बाद जिलेवार उनके नामों की घोषणा की जाएगी. जिला पंचायत अध्यक्ष के नतीजों के बाद बीजेपी में जबरदस्त उत्साह है,
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि, 3 जुलाई को प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये हुये चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इन चुनावों में पार्टी ने 75 सीटों में से 67 पर अपना परचम लहराया है. 67 में 21 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया. राज्य की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और सपा में ही सीधी टक्कर थी. हालांकि, इन चुनावों पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग का आरोप भी लगाया.
ये भी पढ़ें.
राजभर का विवादित बयान, कहा- BJP के कई नेताओं ने अपनी बेटियों की शादी मुस्लिमों से कराई, उनका DNA एक