लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव के चर्चित रेप मामले में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को उन्नाव में जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाया. संगीता सेंगर उन्नाव से पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष थीं. बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें टिकट दिया है. संगीता को उन्नाव के फतेहपुर 84 प्रथम से टिकट दिया गया है.


चर्चित रेप केस में दोषी पाये जाने के बाद पार्टी से निष्काषित कर दिये गये थे


आपको बता दें कि, कुलदीप सिंह सेंगर बांगरमऊ से बीजेपी के टिकट पर चार बार के विधायक रह चुके हैं. साल 2017 में चर्चित उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया था. इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी ने कुलदीप सिंह सेंगर को अगस्त 2019 में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.


यही नहीं कोर्ट ने सेंगर को रेप और अपहरण के मामले में दोषी करार दिया था. दोषी करार दिए जाने के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. कोर्ट ने फैसले के दौरान कहा था कि, दोषी विधायक को बाकी बची उम्र आखिरी सांस तक जेल में काटनी होगी.


ये भी पढ़ें.


UP Panchayat Election 2021: गोंडा में नामांकन के लिये उमड़ा हुजूम, कड़ी सुरक्षा के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां