लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 11 विधान परिषद (शिक्षक/ स्नातक) की सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने 11 में से 9 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतारे हैं. बतादें कि ये सीटें स्नातक और शिक्षक कोटे की है.
इन्हें मिला टिकट
केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से नामों पर हरी झंडी मिलने के बाद राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बीजेपी ने लखनऊ खंड स्नातक सीट से अवनीश कुमार सिंह, वाराणसी खंड स्नातक सीट से केदारनाथ सिंह, आगरा खंड स्नातक से डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी, मेरठ खंड स्नातक से दिनेश कुमार गोयल को टिकट दिया है.
इसके अलावा इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ खंड शिक्षक सीट से उमेश द्विवेदी, आगरा खंड शिक्षक से डॉ. दिनेश चंद्र वशिष्ठ, मेरठ खंड शिक्षक श्रीचंद शर्मा और बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट से डॉ. हरि सिंह ढिल्लों को चुनावी मैदान में उतारा है.
1 दिसंबर को वोटिंग, 3 को आएंगे नतीजे
बतादें कि इन 11 सीटों के लिये 1 दिसंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को मतगणना और नतीजों का एलान किया जाएगा. मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चलेगा.
कैसे होता है चुनाव?
राज्य में विधान परिषद को उच्च सदन माना जाता है. इसके लिये एक तिहाई सदस्य राज्य विधानसभा के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं. अन्य एक तिहाई स्थानीय निकायों के सदस्यों यानी नगर पालिका और जिला बोर्ड के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं. 1/12 सदस्यों का चुनाव राज्य के शिक्षक करते हैं और शेष 1/12 सदस्यों का चुनाव स्नातक पास पंजीकृत मतदाता करते हैं. विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल राज्यसभा सदस्यों की तरह छह साल का होता है. प्रत्येक दो साल पर एक तिहाई सदस्यों का चुनाव होता है.
ये भी पढ़ें: