(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: BJP ने 8 राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया, हरदीप पुरी और बृजलाल का भी है नाम
बीजेपी ने यूपी की आठ और उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिये अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. राज्यसभा का चुनाव 9 नवंबर को होना है.
नई दिल्ली. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और नीरज शेखर का नाम शामिल है. बीजेपी ने उत्तराखंड की एक सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा की. उत्तराखंड से नरेश बंसल राज्यसभा सीट के लिये प्रत्याशी होंगे.
उत्तर प्रदेश से पुरी और नीरज शेखर के अलावा अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, गीता शाक्य, बीएल वर्मा और सीमा द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है. बृजलाल यूपी के पूर्व डीजीपी और अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन रह चुके हैं. बृजलाल कभी मायावती के बेहद करीबी माने जाते थे
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है और 28 अक्टूबर को मतपत्रों की जांच होगी. जबकि दो नवंबर नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 9 नवंबर को होगा.
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल ने अपनी पार्टी की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया था. बीएसपी ने रामजी गौतम को उम्मीदवार बनाया है.
विधानसभा में अपने 304 सदस्य होने से बीजेपी सर्वाधिक आठ सीटें जीत सकती है जबकि 48 सदस्यों वाली समाजवादी पार्टी एक सीट पर आराम से जीत हासिल कर लेगी. इसके अलावा किसी दल के पास अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है. बीएसपी के पास पर्याप्त संख्या बल न होने पर भी उसने अपना उम्मीदवार उतारा है.
विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 18 सदस्य जबकि अपना दल (एस) के नौ सदस्य हैं, कांग्रेस के सात, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार और पांच निर्दलीय हैं. अपना दल (एस) का भाजपा से गठबंधन है.