लखनऊ. यूपी में विधानसभा उपचुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इसके मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


अमरोहा, बुलंदशहर और टूंडला में सभाएं


पार्टी के प्रदेश महामंत्री व चुनाव प्रबंधन के प्रभारी जेपीएस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संयुक्त रूप से गुरुवार 22 अक्टूबर को अमरोहा की नौगावां सादात विधानसभा में पार्टी की प्रत्याशी संगीता चैहान, बुलंदशहर से ऊषा सिरोही व टूंडला से पार्टी प्रत्याशी प्रेमपाल धनगर के समर्थन में पार्टी द्वारा आयोजित की गई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


मुख्यमंत्री संभालेंगे कमान


वहीं, शनिवार 24 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुलंदशहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि मंगलवार 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कानपुर देहात की घाटमपुर सीट पर पार्टी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान व उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार श्रीकान्त कटियार के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे.


बुधवार 28 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मल्हनी में पार्टी के प्रत्याशी मनोज सिंह व देवरिया में सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. मौर्य गुरुवार 29 अक्टूबर को नौगावां सादात, टूंडला व घाटमपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शनिवार 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मल्हनी व देवरिया में पार्टी प्रत्यशियों के समर्थन में होने वाली जनसभाओ को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें.


गाजियाबाद: हाथरस की घटना से व्यथित वाल्मिकी समाज के 200 से ज्यादा लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया


आगरा: पत्नी ने कर लिया था आत्मदाह, इंसाफ के लिये भटक रहा पीड़ित पति डिप्टी सीएम से मिला