यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिये भाजपा ने छह उम्मीदवारों की सूची जारी की, पढ़ें कहां से, किसे मिला टिकट
देर से ही सही भाजपा ने राज्य में विधानसभा उपचुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने छह प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी.
![यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिये भाजपा ने छह उम्मीदवारों की सूची जारी की, पढ़ें कहां से, किसे मिला टिकट BJP Declares six candidates for UP assembly by polls यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिये भाजपा ने छह उम्मीदवारों की सूची जारी की, पढ़ें कहां से, किसे मिला टिकट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/11231217/CC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपने छह उम्मीदवारों का एलान कर दिया. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने नौगावां सादात से संगीता चौहान, बुलंदशहर से ऊषा सिरोही, टूंडला से प्रेमपाल धांगढ़, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, घाटमपुर (सुरक्षित) सीट से उपेंद्र पासवान और जौनपुर की मल्हनी सीट से मनोज सिंह को टिकट दिया है. भाजपा से पहले सपा, कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का एलान कर चुकी हैं.
वहीं, इससे पहले आज कांग्रेस ने जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया. पार्टी ने राकेश मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है.चार उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है सपाBJP releases a list of 9 candidates for the upcoming by-elections to the legislative assemblies of Uttar Pradesh, Nagaland and Karnataka. pic.twitter.com/KfPUNMLwiu
— ANI (@ANI) October 13, 2020
उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी चार प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुकी है. पार्टी की ओर से नौगावां सादात सीट से सैयद जावेद अब्बास को प्रत्याशी बनाया गया है. टूंडला से महाराज सिंह धनगर , घाटमपुर से इंद्रजीत कोरी और मल्हनी से लकी यादव को प्रत्याशी घोषित किया है.
ये भी पढ़ें.
यूपी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने मल्हनी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया, पढ़ें किसे मिला टिकट
सपा सांसद आज़म खान को दो और मामलों में मिली ज़मानत, लेकिन जेल से रिहाई नहीं, जानिए वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)