यूपी विधान परिषद की 12 सीटों के लिये बीजेपी ने छह उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट
यूपी विधान परिषद की 12 सीटें इस महीने की 30 जनवरी को खाली हो रही हैं. सियासी दलों ने अपने समीकरण साधने शुरू कर दिये हैं. इस बीच बीजेपी ने छह उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगायी है.
![यूपी विधान परिषद की 12 सीटों के लिये बीजेपी ने छह उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट BJP declares six candidates for UP legislative council election यूपी विधान परिषद की 12 सीटों के लिये बीजेपी ने छह उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/03025637/bihar-bjp-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 12 सीटों के लिये होने वाले विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिये छह उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. ये सभी सीटें इस महीने के अंत में खाली हो रही हैं. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर अंतिम मुहर लगाई.
छह उम्मीदवारों के नाम इस तरह हैं
इनके नाम कुंवर मानवेंद्र सिंह, अश्वनी त्यागी, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी हैं. आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है.
BJP releases a list of candidates for the upcoming biennial election to 12 legislative council seats in Uttar Pradesh, which will fall vacant later this month.
The party also fields Shahnawaz Hussain for by-polls to 2 Legislative Council seats in Bihar. pic.twitter.com/x5r0YGXbfH — ANI (@ANI) January 16, 2021
शुक्रवार को चार उम्मीदवारों का किया था ऐलान
इससे पहले शुक्रवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विधान परिषद के चुनाव को लेकर चार प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नामों को हरी झंडी दी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्वांचल के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य को दोबारा मौका मिला है. वहीं प्रधानमंत्री के करीबी कल ही पार्टी में शामिल हुए अरविंद शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)