लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 12 सीटों के लिये होने वाले विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिये छह उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. ये सभी सीटें इस महीने के अंत में खाली हो रही हैं. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर अंतिम मुहर लगाई.


छह उम्मीदवारों के नाम इस तरह हैं


इनके नाम कुंवर मानवेंद्र सिंह, अश्वनी त्यागी, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी हैं. आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्‍यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है.





शुक्रवार को चार उम्मीदवारों का किया था ऐलान


इससे पहले शुक्रवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विधान परिषद के चुनाव को लेकर चार प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नामों को हरी झंडी दी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्वांचल के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य को दोबारा मौका मिला है. वहीं प्रधानमंत्री के करीबी कल ही पार्टी में शामिल हुए अरविंद शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.


ये भी पढ़ें.


नोएडा: कोरोना टीका लेने वाले पहले सांसद बने महेश शर्मा, बोले- वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद