रायबरेली, एबीपी गंगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग उठ रही है। बीजेपी नेताओं ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर रायबरेली के एसपी से मुलाकात की है। बीजेपी नेताओं ने पुलिस अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच कर कार्यवाही की बात कही है।


इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी किसी दल के नहीं बल्कि देश के जनप्रतिनिधि हैं। ऐसे में उनके खइलाफ टिप्पणी करने वालों पर तत्काल केस दर्ज किया जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बाद भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ही राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की।


राहुल ने दिया था विवादित बयान
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने पीएम को लेकर विवादित बयान दिया था। राहुल ने एक चुनावी रैली में कहा था कि देश के युवा इतने गुस्से में हैं कि छह महीने में मोदी को डंडे पड़ेंगे। रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते उन्होंने कहा, 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।'