'नहीं सुधरेगा तो फिर हटेगा…' योगी के मंत्री के सामने ही बीजेपी जिलाध्यक्ष और CMO की हुई बहस
Auraiya News: औरया में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. जैसे ही कलेक्ट्रेट स्थिति मानस सभागार से निकले तभी बीजेपी जिलाध्यक्ष और CMO में कहा सुनी हो गई.
UP News: औरैया में प्रभारी मंत्री संजय निषाद के सामने ही बीजेपी जिलाध्यक्ष और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर का है, जहां बीजेपी जिलाध्यक्ष सीएमओ पर भड़कते नजर आ रहे हैं. यह पूरी घटना मौजूद प्रभारी मंत्री के सामने की है जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने कहा की नहीं सुधरेगा तो फिर हटेगा. इससे पहले भी सीएमओ के भ्रष्टाचार को कई मामले सामने आए लेकिन सीएमओ पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. अब जब खुद सत्ता के लोग CMO के काम को लेकर नाखुश दिखाई पड़े तो मामला लखनऊ तक पहुंचने कि बात सामने आ रही है. इस मामले पर अभी किसी ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
औरैया पहुंचे प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद प्रभारी मंत्री जैसे ही कलेक्ट्रेट स्थिति मानस सभागार से बाहर निकले तभी बीजेपी जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता औरैया CMO में कहा सुनी हो गई. बीजेपी जिलाध्यक्ष और CMO औरैया की बहस होता देख प्रभारी मंत्री का पारा गर्म हुआ और चलते-चलते प्रभारी मंत्री संजय निषाद बोले की CMO को निर्देश दे दिया गया है. नहीं सुधरेगा तो फिर हटाया जाएगा.
यूपी के औरैया जनपद में पहुंचे मत्स्य विभाग मंत्री/प्रभारी जिला मंत्री डॉक्टर संजय निषाद बैठक की और विकास कार्यों पर चर्चाएं कि जहां जिले में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक खत्म होते ही सभी अधिकारी जिलाधिकारी बीजेपी के पदाधिकारी विधायक खुद मंत्री बाहर निकले जिसके बाद किसी बात को लेकर जिलाध्यक्ष और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बीच बहस हो गई. जिलाध्यक्ष ने सभी के सामने CMO को भ्रष्ट बताया और कहा कि पहले भी CMO पर कई आरोप लगे हैं और यहां के सभी लोग इससे परेशान हैं. विभाग में भ्रष्टाचार फैलाए हुए हैं और शासन नीति को लेकर छवि को धूमिल कर रहे हैं. जहां विभाग में हेल्थ सर्टिफिकेट के लिए जहां 200 रुपये लगते हैं और 2000 रुपये लिए जाते हैं. विकलांग सर्टिफिकेट को लेकर भी बाबू परेशान करते है, अपने मन मुताबिक रुपये मांगते हैं. इस बढ़ते विवाद को देख मौजूद मंत्री संजय निषाद ने साफ तौर से कहा कि अगर नहीं सुधरेंगे तो हटेंगे यहां से.
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत