BJP District President: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए यूपी में बीजेपी (BJP) ने अपने संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव किया है, हालांकि काफी समय से इसकी अटकलें लगाई जा रहीं थी, जिसके बाद शुक्रवार को बीजेपी ने नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी, इस सूची में बीजेपी ने प्रदेश को छह हिस्सों में बांटा है और 98 जिलाध्यक्ष बनाए गए है. बीजेपी ने नई सूची में नए चेहरों को तरजीह दी और जातीय समीकरण का भी पूरा ख्याल रखा गया है. खासतौर से पश्चिमी यूपी की बात करें तो पार्टी ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है.


बीजेपी के मिशन 80 के लिए पश्चिमी यूपी काफी अहम है, यहां पर रालोद का खासा प्रभाव है, बीजेपी की तमाम कोशिशों के बाजवूद जयंत चौधरी एनडीए के साथ आने को तैयार नहीं है, ऐसे में अगर उनका यही रुख रहता है तो बीजेपी के लिए इस इलाके में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. ऐसे में बीजेपी ने सभी जातियों को साधने की कोशिश की है. इस सूची में जाट, ठाकुर, ब्राह्मण, पिछड़ा वर्ग, दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक सभी को शामिल किया गया है.


19 में से 16 नए चेहरों पर दांव


बीजेपी की ओर से जारी की गई सूची में वेस्ट यूपी में 19 जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. इनमें से 80 जिलाध्यक्षों को पार्टी ने बदल दिया है, 19 में से सिर्फ 3 जिलाध्यक्ष है ऐसे में जिन पर पार्टी ने भरोसा जताया है बाकि 16 को बदल दिया गया है.  बीजेपी ने चार ठाकुर, दो ब्राह्मण, दो जाट, दो सैनी, दो गुर्जर, दलित, अति पिछड़ा, त्यागी, वैश्य और अल्पंख्यक समुदाय से एक-एक को शामिल किया है. 


जातीय समीकरण को तरजीह


रामपुर में हंसराज पप्पू को जिलाध्यक्ष बनाया गया है जो दलित समुदाय से आते हैं. मुरादाबाद महानगर से संजय शर्मा (ब्राह्मण), मुरादाबाद जिला से आकाश पाल (अति पिछड़ा), अमरोहा से उदयगिरि गोस्वामी (पिछड़ा), बिजनौर से भूपेंद्र चौहान, सहारनपुर महानगर से पुनीत त्यागी (त्यागी), सहारनपुर जिला से महेंद्र सैनी (), मुजफ्फरनगर से सुधीर सैनी, बागपत से वेदपाल उपाध्याय, शामली से तेजेंद्र निर्वाल, मेरठ महानगर से सुरेश जैन (अल्पसंख्यक), मेरठ जिला से शिवकुमार राणा (ठाकुर) को जिलाध्यक्ष बनाया है. 


इसके अलावा गाजियाबाद महानगर से संजीव शर्मा (ब्राह्मण), गाजियाबाद जिला से सत्यपाल प्रधान(गुर्जर), नोएडा महानगर से मनोज गुप्ता, गौतमबुद्धनगर से गजेंद्र मावी, बुलंदशहर से विकास चौहान, संभल से हरेंद्र सिंह रिंकू, हापुड़ से नरेश तोमर को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.


UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले I.N.D.I.A गठबंधन में रार! सपा-कांग्रेस में इस बात पर छिड़ी जुबानी जंग