'पद के बदले पैसा' के आरोपों में घिरे BJP जिलाध्यक्ष मुखलाल ने खोला मोर्चा, इन पर लगाए गंभीर आरोप
UP BJP News: यूपी के फतेहपुर से बीजेपी ज़िलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें फंसाने की साजिश का आरोप लगाया है.

UP BJP News: यूपी के फतेहपुर में बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल पद से बदले पैसा लेने के आरोपों में फंस गए हैं, जिसके बाद उन्होंने पार्टी में खुलकर मोर्चा खोल दिया है. मुखलाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा व पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अन्नू श्रीवास्वत पर लेने देन के इस मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें पूरे मामले पर सफ़ाई दी और इन नेताओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
मुखलाल पाल ने इस दौरान पूर्व साध्वी निरंजन ज्योति पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि साल 2014 में सांसद चुनाव लड़ने से पहले उनके आश्रम में तीन बीघा ज़मीन थी जो अब बढ़कर 300 बीघा हो गई है. उनकी जमीन में खरीद और बिक्री में हिस्सेदारी है. यही नही मौरंग की ढुलाई के लिए उनके 50 डंपर चल रहे हैं. यही नहीं उन्होंने साध्वी निरंजन ज्योति पर फर्जी सर्टिफ़िकेट का भी आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जो आठवीं और दसवीं कक्षा की मार्कशीट लगाई वो भी फर्जी हैं.
पूर्व ज़िलाध्यक्ष पर भी लगाए आरोप
बीजेपी ज़िलाध्यक्ष यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा को भी जमकर घेरा और सवाल किया कि सिर्फ आरओ मशीन लगाने वाला व्यक्ति 200 करोड़ रुपये का मालिक कैसे बन गया? इसकी भी जांच करानी चाहिए. सरकारी जमीन खतौनी में दर्ज कर दी जाती है लेकिन अधिकारी धरातल पर बाउंड्रीवॉल या बैरिकेड्स तक नहीं लगवाते हैं. मुखलाल पाल ने कहा कि उन्हें इस मामले में इसलिए फंसाया गया है क्योंकि उन्होंने भूमाफिया के खिलाफ फ़ाइल तैयार कर मुख्यमंत्री तक पहुंचाई थी, जिसके बाद इस पर कार्रवाई हुई और स्थानी नेता उनसे खफा हो गए.
मुखलाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों निराधार बताते हुए उनकी फ़ॉरेंसिंक जांच कराने की मांग की और कहा कि अगर वो इस मामले दोषी पाए गए तो फांसी लगाकर जान दे देंगे. बता दें कि बीजेपी ज़िलाध्यक्ष पर पद के बदले पैसा लेने और पार्टी फंड से 50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है. बांदा जिले के पार्टी पदाधिकारी अजय गुप्ता ने पैसे लेने की शिकायत की और रुपये लेने का वीडियो भी जारी किया है. इस मामले की जांच प्रदेश कमेटी कर रही है, जिसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी गई है.
लखनऊ रेप-हत्याकांड का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण के बाद की थी महिला की हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

