Mission 2024: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में मिशन 2024 की तैयारी तेज कर दी है. केंद्रीय मंत्रियों से लेकर स्थानीय पदाधिकारियों तक को मिशन सफल करने की जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को 21 क्लस्टर में बांटा गया है. 21 कलस्टर की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री और स्थानीय पदाधिकारी संभालेंगे. हर लोकसभा क्लस्टर में 3 सदस्यीय टीम बनाई गई है. पहला सदस्य केंद्रीय मंत्री, राज्यों की सरकार में मंत्री, पूर्व सीएम या पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जैसे कद के नेता को बनाया गया है.


इन नेताओं को बीजेपी ने दी मिशन 2024 की जिम्मेदारी


दूसरे सदस्य के रूप में राष्ट्रीय संगठन या मोर्चा का वर्तमान या पूर्व पदाधिकारी, अन्य प्रदेशों में अहम पद पर या सांसद-विधायक को शामिल किया गया है. तीसरे सदस्य के तौर पर पूर्व जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय स्तर पर संगठन के पदाधिकारी को जगह दी गई है. उत्तर प्रदेश में 7 केंद्रीय मंत्रियों को लगाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और रघुवर दास को भी 1-1 क्लस्टर की जिम्मेदारी दी गई है. आरके सिंह को जालौन, झांसी, अकबरपुर और कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


मीनाक्षी लेखी को फिरोजाबाद, आगरा, फतेहपुर, एटा की कमान दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री मोहन यादव को गोंडा, कैसरगंज, सीतापुर, बहराइच की जिम्मेदारी दी गई है. मनोज तिवारी को लखनऊ, बाराबंकी, मोहनलालगंज की कमानी सौंपी गई है. राधा मोहन सिंह को मथुरा, अलीगढ़, हाथरस की जिम्मेदारी संभालेंगे. डुमरियागंज, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज की कमान रघुवर दास को दी गई है. रमेश पोखरियाल को फतेहपुर, कौशांबी, बांदा, हमीरपुर का दायित्व सौंपा गया है.


खीरी, मिश्रिख, धौराहरा और हरदोई की कमान मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास नारंग संभालेंगे. शाहनवाज हुसैन को अमेठी, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद की जिम्मेदारी गई है. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को आंवला, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर का दायित्व सौंपा गया है. बागपत, बुलंदशहर, मेरठ की कमान तेजस्वी सूर्या संभालेंगे. हिमाचल प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कश्यप को फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा की जिम्मेदारी दी गई है.


भदोही, मछली शहर, वाराणसी, चंदौली की कमान एसपी सिंह बघेल संभालेंगे. धन सिंह रावत को संत कबीर नगर, बस्ती, सुल्तानपुर, फैजाबाद की जिम्मेदारी दी गई है. रेखा वर्मा को रामपुर और पीलीभीत का दायित्व दिया गया है. नितिन पटेल कैराना, मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी संभालेंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत को बांसगांव, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, सलेमपुर की कमान सौंपी गई है. अश्वनी वैष्णव को सहारनपुर, नगीना, बिजनौर की जिम्मेदारी दी गई है.


एक महीने तक पार्टी चलाएगी महा जनसंपर्क अभियान


संभल, मुरादाबाद, मैनपुरी और अमरोहा की कमान जितेंद्र सिंह संभालेंगे. नरेंद्र सिंह तोमर को रायबरेली, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, लालगंज का दायित्व सौंपा गया है. अन्नपूर्णा देवी को जौनपुर, गाजीपुर और घोसी की कमान सौंपी गई है. 30 मई से 30 जून तक पार्टी का महा जनसंपर्क अभियान चलेगा. पहले चरण में क्लस्टर के सदस्य अभियान को अमलीजामा पहनाने में जुटेंगे. बीजेपी का फोकस खराब प्रदर्शन वाली सीटों पर रहेगा. नाराज मतदाताओं वाले बूथ को भी चिह्नित करने की कोशिश की जाएगी. पार्टी का लक्ष्य हर सीट पर नया वोट बैंक तैयार करने का है ताकि खिसके वोटों की भरपाई हो सके. 


UP Politics: यूपी में बीजेपी के इस कदम से 'निराश' हैं कार्यकर्ता? अखिलेश यादव ने किया ये चौंकाने वाला दावा