Uttarakhand News: एनडीए (NDA) गठबंधन ने राष्ट्रपति (President) पद के उम्मीदवार के रूप में झारखंड की पूर्व गवर्नर द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के नाम की घोषणा की है, जिस पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और पौड़ी से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा कि बीजेपी (BJP) किसी को भी लाभ या हानि के लिए पद नहीं देती, क्योंकि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है. उन्होंने कहा कि जनजातीय महिला का राष्ट्रपति के लिए चयन करना सभी के लिए गर्व की बात है. एक पिछड़े राज्य से जनजातीय महिला को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है.


'अग्निपथ से नहीं होगा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़'


वहीं केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इससे युवाओं कि भविष्य में से एक कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा.अग्निपथ योजना के अग्निवीरों को राज्यों की नौकरियों में विशेष छूट दी जाएगी, जिसे केंद्र सरकार और बीजेपी शासित सभी राज्यों की सरकारों ने स्पष्ट कर दिया है. लेकिन कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से देश में कुछ जगहों पर हिंसा भी हुई है.


Barabanki News: भाभी से अवैध संबंधों के चक्कर में भाई ने ली भाई की जान, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा


रावत ने कहा कि अग्निवीरों की आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है और सरकार को यह भरोसा है कि सभी युवा इस योजना का लाभ लेंगे. पूर्व सीएम ने यह बात बीजेपी के वरिष्ठ नेता हेमंत द्विवेदी की आवास पर कही. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. रावत ने उन सभी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.  


ये भी पढ़ें -


Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, लेखापाल को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार