'वोट जिहाद' वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खां पर भड़की BJP
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में नेताओं के विवादित बयान आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. अब एक बार फिर से मारिया आलम खां का 'वोट जिहाद' वाला बयान चर्चा का विषय बन गया है.
!['वोट जिहाद' वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खां पर भड़की BJP BJP enraged on Congress leader Salman Khurshid and samajwadi Party leader Maria Alam Khan Vote Jihad Watch Video 'वोट जिहाद' वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खां पर भड़की BJP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/bc38f76060265d5d10fa9287295ce8351714461490351899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजी बेलगाम होते जा रही है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी और सपा नेता मारिया आलम खां का एक विवादित बयान सामने आया है. वह अपने विवादित बयान में कहा रही हैं, 'वोट जिहाद जरूरी है क्योंकि हम वोट जिहाद ही कर सकते हैं.' उन्होंने यह बयान सपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगने के दौरान दिया है.
मारिया आलम खां ने अपने बयान में कहा, 'बहुत जल्दबाजी न करके, बहुत खामोशी के साथ और एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो क्योंकि हम केवल वोटों का जिहाद कर सकते हैं. इसी से हम इस संघी सरकार को भगाने का काम कर सकते हैं. बहुत शर्म आई जब मैंने सुना की कुछ मुसलमानों से यहां बैठक मुकेश राजपूत की मीटिंग कराई है. लगता है कि समाज से उनका हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए. इतना मतलबी मत बनों की बच्चों की जिंदगियों से खेलो और बच्चों की जानों से खेलो.'
Lok Sabha Election 2024: चुनाव के बीच सपा को मैनपुरी में लगा बड़ा झटका, कई नेता BJP हुए शामिल
सलमान खुर्शीद का नाम लेकर किया दावा
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि आज कितने लोग सीएए और एनआरसी में जेलों में बंद हैं. मुझे खुशी हो रही है कि उन बच्चों के कितने केस सलमान खुर्शीद साहब फ्री में लड़ रहे हैं. हम लड़ रहे हैं और आपके लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अगर आप साथ नहीं दोगे तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं. उनका यह बयान फर्रुखाबाद से सपा प्रत्याशी के प्रचार अभियान के दौरान आया है. उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- सलमान खुर्शीद के परिजन आज वोट जिहाद की बात कर रहे हैं. मुसलमानों के हुक्का पानी बंद करने की बात कर रहे हैं, जो बीजेपी के पक्ष में जाएंगे. यह पूरी तरह से ध्रुवी करण है. आज सपा और कांग्रेस बौखला गई है. आज सभी समाज और सभी वर्गों के लोग मोदी जी के साथ खड़े हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)