पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- 'गोंडा के बिना अयोध्या अधूरी, अयोध्या के बिना...'
UP Politics: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने जन्मदिन पर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. इस मौके पर उन्होंने पूर्व सीएम केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
UP News: कैसरगंज से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज बुधवार (8 जनवरी) को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर युवा ज्ञान शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले मेधावियों को मोटरसाइकिल और स्कूटी देकर सम्मानित किया गया.
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक संगम अभी इलाहाबाद कुंभ में चल रहा है और एक छोटा-मोटा संगम हमारे यहां चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां नंदिनी नगर के प्रांगण में नॉर्थ ईस्ट को छोड़कर के ऐसी कोई जगह नहीं बची है जहां के लोग मुझे आशीर्वाद देने के लिए आए ना हों.
'गोंडा के बिना अयोध्या अधूरी'
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देवीपाटन मंडल तपस्वियों की भूमि है, ऐसी भूमि सब जगह सबको नसीब नहीं होती है. मैं इस बात को बड़े गर्व के साथ कहता हूं, लेकिन गोंडा बहुत पूर्ण भूमि है. गोंडा के बिना अयोध्या अधूरी है और अयोध्या के बिना गोंडा अधूरा है, हमारा देवीपाटन मंडल अधूरा है.
जब उनसे जबरदस्ती रिटायरमेंट किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये बात कर्म में निकल गई. मैं भाषण दे रहा हूं, लेकिन अगर मैं रिटायर हो गया तो क्या फर्क पड़ता है. उन्होंने कहा कि यहां की 5 से 8 लोकसभा की जनता या मेरे जानने वाले नहीं चाहते थे कि मैं रिटायर हो जाऊं और आज भी नहीं चाहते हैं.
रामचरितमानस की एक चौपाई पढ़ते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो पार्टी ने फैसला लिया है उस पार्टी के फैसले का स्वागत है. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि वहां से बीजेपी जीतेगी.
'अरविंद केजरीवाल हैं फ्राडिया'
दिल्ली विधानसभा चु्नाव में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के जरिये किए जा रहे वादे पर बृजभूषण शरण सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, "दिल्ली हमारे देश का मुकुट है, हमारे देश की राजधानी है. दुर्भाग्य है कि 10 साल से एक फ्राडिया दिल्ली पर कब्जा करके बैठा हुआ है, जिसको दिल्ली के विकास से नहीं मतलब है."
बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्हें दिल्ली की सफाई या गंदगी से नहीं मतलब है और न ही यमुना से या पढ़ाई लिखाई से मतलब है." उन्होंने आगे कहा, "अब दिल्ली की जनता को फैसला लेना है, मेरी नजर में अरविंद केजरीवाल फ्राडिया हैं. फ्राड करके ही अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनाई है."
ये भी पढ़ें: मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा सांसद बोले- 'अखिलेश यादव में भगवान श्री कृष्ण का DNA, कौरवों की होगी हार'