लखनऊ: बीएसपी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू को भारतीय जनता पार्टी ने जॉइनिंग के 1 हफ्ते के अंदर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की शिकायत के बाद पार्टी ने जितेंद्र सिंह बबलू की सदस्यता निरस्त कर दी है.


दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 4 अगस्त को जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. जितेंद्र सिंह का नाम जुलाई 2009 में रीता बहुगुणा जोशी का आवास जलाने के मामले में मुख्य आरोपी में शामिल है. जुलाई 2009 में रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हुआ करती थी. उस दौरान उनका आवास जलाया गया था.


रीता बहुगुणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को पत्र आपत्ति जताई


वहीं, जितेंद्र का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आने के बाद बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जितेंद्र सिंह ने पार्टी से तथ्यों को छुपाया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराएंगी. इसके बाद रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए जितेंद्र सिंह के बीजेपी में आने पर आपत्ति जताई थी.


दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह के परिवार पर अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप


सूत्रों की माने तो बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और मंत्री स्वाति सिंह ने भी जितेंद्र सिंह बबलू के बीजेपी में आने पर पार्टी नेतृत्व से चर्चा की थी. जितेंद्र पर दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह के परिवार पर अभद्र टिप्पणी का आरोप हैं. आखिरकार आज प्रदेश अध्यक्ष ने जितेंद्र सिंह बबलू की सदस्यता को निरस्त कर दी.


पार्टी ने जितेंद्र सिंह को दिखाया बाहर का रास्ता


वहीं इस मामले में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा की उन्हें खुशी है की असलियत सामने आते ही पार्टी ने जितेंद्र सिंह को बाहर कर दिया है. उन्होंने कहा की पार्टी में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को जो पत्र लिखा था उसकी एक कॉपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी भेजी थी. मालूम हो कि 4 अगस्त को जब जितेंद्र सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली तभी से इसे लेकर काफी चर्चा थी.


यह भी पढ़ें.


बिगड़ते हालात के बीच भारत ने अफगानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ से राजनयिकों को वापस बुलाने का किया फैसला, कल लौटेंगे


तालिबान का समर्थन करनेवाला पाक अब करेगा अफगानिस्तान के बिगड़े हालात पर सम्मेलन, इन देशों को दिया जा सकता है निमंत्रण