Jitendra Singh Bablu: बीजेपी ने बीएसपी से आए जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी से निकाल दिया है. जितेंद्र सिंह बबलू ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी. जिस पर बीजेपी की रीता बहुगुणा ने आपत्ति जताई थी. दरअसल, जितेंद्र सिंह बबलू पर रीता बहुगुणा के घर को जलाने का आरोप है. तब बबलू बीएसपी में थे और पिछले हफ्ते बीजेपी में शामिल हुए थे. अब बीजेपी ने रीता बहुगुणा की शिकायत पर उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया है.


दर्जन भर मुकदमे झेल रहे जितेंद्र सिंह बबलू मायावती सरकार में बीएसपी के दबंग विधायक थे. अयोध्या से लेकर लखनऊ तक उनकी तूती बोलती थी. उनकी गिनती मायावती के करीबी नेताओं में होने लगी. उनके भाई को मायावती ने एमएलसी बनवा दिया. इसी बीच एक ऐसी घटना हो गई कि बबलू देश भर के हेडलाइन में आ गए. लखनऊ में उस वक्त की कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा का घर जलाने की कोशिश हुई. बबलू और उनके साथियों पर केस दर्ज हुआ. उन्हें जेल भी जाना पड़ा. रीता बहुगुणा अब बीजेपी में हैं. प्रयागराज से पार्टी की लोकसभा सांसद हैं. योगी सरकार में मंत्री भी रहीं.


बता दें कि 4 अगस्त को लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बड़े कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह को पार्टी ज्वाइन करायी थी. रीता बहुगुणा जोशी ने तभी आपत्ति जताई थी. जोशी ने पार्टी नेतृत्व को मामले से अवगत कराया था. बबलू को पिछले साल भी पार्टी में लाने की कोशिश की गई थी लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के जबरदस्त विरोध के कारण फैसला वापस लेना पड़ा था.


यह भी पढ़ें-


ओम प्रकाश राजभर ने की अखिलेश यादव और मायावती की तारीफ, CM योगी को लेकर कही ये बात


Flood in UP: यूपी में बाढ़-बारिश से हाहाकार, वायुसेना की ली जा रही मदद, ये जिले हैं सबसे ज्यादा प्रभावित