मेरठ: 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासी नब्ज टटोलने के लिए बीजेपी में गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह आज वेस्ट यूपी के दौरे पर निकले. जहां सबसे पहले वो गाजियाबाद पहुंचे. गाजियाबाद में संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों से बात करने के बाद उन्होंने मेरठ का रुख किया. 


की गई गोपनीय बैठक 
मेरठ में प्रदेश के सह संगठन महामंत्री कर्मवीर और क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के समेत कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को साथ उन्होंने गोपनीय बैठक की. गोपनीय बैठक का सिलसिला कई घंटे तक चला. बैठक के बाद जब मीडिया ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने वृक्षारोपण, वैक्सीनेशन और मेरा बूथ प्लास्टिक मुक्त को बैठक का एजेंडा बता दिया. लेकिन, जहां सियासी दिग्गज मौजूद हों और माहौल विधानसभा चुनाव का हो तो ऐसे में बैठक के ये एजेंडे बेमानी से लगते हैं 


टिकट मांगने वालों की धड़कनें तेज रहीं
सूत्रों की मानें तो वेस्ट यूपी के सियासी मुद्दे, किसानों का आंदोलन खत्म करने के सुझाव और जातिगत समीकरणों को लेकर बैठक में चर्चा हुई. वेस्टर्न यूपी में प्रदेश प्रभारी के दौरे से विधानसभा चुनाव में टिकट मांगने वालों की भी धड़कनें तेज रहीं. सख्त मिजाज के लिए जाने जाने वाले राधा मोहन सिंह से मिलने वालों की संख्या काफी थी. लेकिन, कोरोना प्रोटोकॉल और बैठक व्यवस्था के कारण बहुत लोगों के हाथ मायूसी ही लग सकी.


ये भी पढ़ें: 


ओम प्रकाश राजभर बोले- ओवैसी की पार्टी को 125 सीटें देने के लिए तैयार, सीट बंटवारे में कोई समस्या नहीं


1 जुलाई से शुरू नहीं होगी चारधाम यात्रा, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 7 जुलाई तक लगाई रोक