UP Bypolls 2024 Exit Polls: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. वहीं यूपी में भी 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े आने लगे हैं. इन आंकड़ों पर अब बीजेपी के ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है.
केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक्ज़िट पोल्स ने महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी उपचुनाव में भाजपा गठबंधन को प्रचंड बहुमत की ओर दिखाया है. हमें विश्वास है कि नतीजे एक्ज़िट पोल्स से भी बेहतर होंगे. यह जनता का स्पष्ट संदेश है कि झूठ, दुष्प्रचार और कीचड़ उछालने की राजनीति अब नहीं चलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी की ईमानदारी से देश और समाज की सेवा और सुशासन पर जनता का अटूट भरोसा कमल को और भी मजबूत बना रहा है.'
जनता ने फैसला सुना दिया- केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, 'कीचड़ उछालने वाले विपक्षी नेताओं को जनता ने साफ चेतावनी दी है – जितना कीचड़ फेंकोगे, उतने ही अधिक कमल खिलेंगे. जनता ने विकास और सुशासन का अपना फैसला सुना दिया है!' गौरतलब है कि महाराष्ट्र और झारखंड में ज्यादातर एग्जिट पोल के सर्वे में बीजेपी गठबंधन को जीत दर्ज करने का दावा किया गया है.
यूपी उपचुनाव: 'सपा सिर्फ गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों और हत्यारों की फौज'- केशव प्रसाद मौर्य
महाराष्ट्र में एग्जिट पोल में महायुति की सरकार बनने का अनुमान है. झारखंड में भी हेमंत सोरेन की कुर्सी जाती हुई दिख रही है. यहां भी बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत का अनुमान एग्जिट पोल में लगाया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई है. जबकि झारखंड में दो चरणों में वोट डाले गए हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार यूपी में भी बीजेपी के लिए राहत भरी खबर है. यहां पार्टी को छह से सात सीट मिलने का अनुमान है.