UP News: विधानसभा के बूथों को मजबूत करने पर बीजेपी ने किया फोकस, मंत्री जेपीएस राठौर बताई पार्टी की रणनीति
बीजेपी (BJP) हारी हुई विधानसभा के बूथों को मजबूत करने पर जोर दे रही है. शनिवार को बाराबंकी (Barabanki) जिले की विधानसभा जैदपुर (Zaidpur) की 30 बूथों पर ये अभियान चलाया गया.
UP News: बीजेपी (BJP) हारी हुई विधानसभा के बूथों को मजबूत करने पर जोर दे रही है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को पार्टी बूथ स्तर पर जोड़ने ने में लग गई है. इसको लेकर उन्हें समझाने की कोशिश में भी पार्टी लग गयी है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले की विधानसभा जैदपुर (Zaidpur) की 30 बूथों को मजबूत करने का अभियान चलाया गया.
ये भी रहे उपस्थित
इस अभियान में योगी सरकार के सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर पहुंचे. जिन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा की और पार्टी की उपलब्धियां बताई. इस मौके बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मंत्री जेपीएस राठौर ने संवाद किया. बता दें कि बाराबंकी जिले के हरख ब्लॉक अंतर्गत करौंदी खुर्द गांव में प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाएं बताई.
क्या बोले मंत्री
इस दौरान मंत्री ने कहा, "बीजेपी पिछले चार चुनावों में जिन बूथों पर हमारा अपेछा अनुसार प्रदर्सन नहीं रहा है, उन बूथों को मजबूत करने का अभियान चलाया गया है. उसी तरीके से यहां तीस बूथ लिए गए हैं और इस विधानसभा के उन्हें किस तरह से मजबूत किया जाये जो लाभार्थी हैं. प्रत्येक सरकार की योजनाओं से ये जो लाभार्थी हैं, इनको सरकार में कैसे जोड़ा जाए इनको लेकर यह चर्चा हुई है. उन लाभार्थियों के साथ संवाद किया गया है कि पार्टी से जुड़ें."
ये भी पढ़ें-