Harnath Singh Yadav on Salman Khan: मुंबई में हुई एनसीपी नेता (अजित गुट) बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पकड़े गए शूटर्स का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है. इसके बाद इस हत्याकांड में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का लिंक भी जोड़ा जा रहा है, क्योंकि सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. वहीं इस मामले को देख बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद और सीनियर नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान से मांफी मांगने को कहा है.
बीजेपी के सीनियर नेता हरनाथ सिंह यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"प्रिय सलमान खान काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया. जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है. व्यक्ति से गलती हो जाती है, आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं. मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए."
सलमान-शाहरुख की कराई थी दोस्ती
बता दें कि सलमान खान के बाबा सिद्दीकी संग संबंध बहुत अच्छे थे और वह उनके लिए वोट अपील करते थे. बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी मित्रों में से एक थे और उन्होंने कई साल बाद भाईजान (सलमान खान) और बादशाह (शाहरुख खान) के बीच दोस्ती भी कराई थी. दोनों को अपनी इफ्तार पार्टी में बुलाया था और गले मिलवाया था.
सोशल मीडिया पर बिश्नोई गैंग के नाम से पोस्ट हुआ वायरल
शुबू लोंकर महाराष्ट्र नाम के हैंडल से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया. जिसमें उसने लिखा-"ओ३म् जय श्री राम जय भारत, जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया, आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध जा रहे हैं वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था, इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था."
इसके साथ ही इस पोस्ट में आगे लिखा गया, "हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना, हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे, हमने पहले वार कभी नहीं किया. जय श्रीराम जय भारत सलाम शहीदां नू."
मुंबई क्राइम ब्रांच ने की तीसरी गिरफ्तारी
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में अब तक 5 आरोपियों के नाम सामने आए हैं. हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था और एक फरार हो गया था. वहीं आज रविवार (13 अक्तूबर) को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीसरी गिरफ्तारी की है, जिसका नाम प्रवीण लोनकर है जो फेसबुक पर पोस्ट करने वाले सुबु लोनकार का भाई है.
बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, गोलीबारी में एक शख्स की मौत, भीड़ ने की आगजनी